नई दिल्ली :IPL 2023 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन से जीत दर्ज की है. मुंबई की इस जीत के बाद ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और बल्लेबाज टिम डेविड ने अपने एक इंटरव्यू वीडियो में कुछ सीक्रेट्स से पर्दा उठाया है. कैमरन ने मैच से पहले अपनी प्लानिंग के बारें में बताया है. इस सीजन में मुंबई टीम के पिछले 4 मैचों में कैमरन चल नहीं पाए. इन चार मैचों की पारियों में उन्होंने कुछ खास नहीं खेला. लेकिन इस बार मुंबई फ्रेंचाइजी के 5वें मैच में कैमरन का प्रदर्शन देखने लायक था. इस मुकाबले में उन्होंने मेडन आईपीएल फिफ्टी जड़ी है.
IPL ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कैमरन ग्रीन और टिम डेविड आपस में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. टिम डेविड कैमरन से उनकी मैच के पहले क्या योजना रही इसके बारे में सवाल पूछ रहे हैं. वहीं, कैमरन उन्हें उनके सवालों के दिलचस्प जबाव देते दिखाई दे रहे हैं. इस मुकाबले में कैमरन ने पहले तिलक वर्मा के साथ साझेदारी पारी खेली. फिर उसके बाद टिम डेविड के साथ साझेदारी की. मैच के लास्ट तीन ओवर में कैमरन ने अक्रामक बल्लेबाजी की. उन्होंने टी नटराजन के खिलाफ 18वें ओवर में लगातार चार चौके लगाए. IPL के 25वें मुकाबले में कैमरन ग्रीन ने 33 गेंदों में मेडन आईपीएल फिफ्टी जड़कर अपनी शानदार फॉर्म में वापसी की है. इस मैच की पारी में उन्होंने 40 गेंद खेलते हुए 6 चौके और 2 लगाए. इससे पहले मुंबई के पिछली चार मैचों में कैमरन कुछ खास नहीं कर पाए.