दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cameron Green Maiden IPL Fifty : पिछले 4 मैचों में फेल रहे इस खिलाड़ी की फॉर्म में वापसी, मेडन IPL फिफ्टी जड़कर चमके - इंडियन प्रीमियर लीग 2023

Cameron Green Tim David Video : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस की जीत में अर्जुन तेंदुलकर के अलावा इस खिलाड़ी ने भी खूब सराहना बटोरी है. मुंबई टीम के पिछले चार मैचों में कैमरन ग्रीन कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया.

Cameron Green
कैमरन ग्रीन

By

Published : Apr 19, 2023, 6:42 PM IST

नई दिल्ली :IPL 2023 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन से जीत दर्ज की है. मुंबई की इस जीत के बाद ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और बल्लेबाज टिम डेविड ने अपने एक इंटरव्यू वीडियो में कुछ सीक्रेट्स से पर्दा उठाया है. कैमरन ने मैच से पहले अपनी प्लानिंग के बारें में बताया है. इस सीजन में मुंबई टीम के पिछले 4 मैचों में कैमरन चल नहीं पाए. इन चार मैचों की पारियों में उन्होंने कुछ खास नहीं खेला. लेकिन इस बार मुंबई फ्रेंचाइजी के 5वें मैच में कैमरन का प्रदर्शन देखने लायक था. इस मुकाबले में उन्होंने मेडन आईपीएल फिफ्टी जड़ी है.

IPL ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कैमरन ग्रीन और टिम डेविड आपस में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. टिम डेविड कैमरन से उनकी मैच के पहले क्या योजना रही इसके बारे में सवाल पूछ रहे हैं. वहीं, कैमरन उन्हें उनके सवालों के दिलचस्प जबाव देते दिखाई दे रहे हैं. इस मुकाबले में कैमरन ने पहले तिलक वर्मा के साथ साझेदारी पारी खेली. फिर उसके बाद टिम डेविड के साथ साझेदारी की. मैच के लास्ट तीन ओवर में कैमरन ने अक्रामक बल्लेबाजी की. उन्होंने टी नटराजन के खिलाफ 18वें ओवर में लगातार चार चौके लगाए. IPL के 25वें मुकाबले में कैमरन ग्रीन ने 33 गेंदों में मेडन आईपीएल फिफ्टी जड़कर अपनी शानदार फॉर्म में वापसी की है. इस मैच की पारी में उन्होंने 40 गेंद खेलते हुए 6 चौके और 2 लगाए. इससे पहले मुंबई के पिछली चार मैचों में कैमरन कुछ खास नहीं कर पाए.

पिछले 4 मैचों में फ्लॉप रहे कैमरन
कैमरन ग्रीन ने वानखेड़े स्टेडियम में लीग के 22वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1 रन बनाया. इस मैच में मुंबई ने 14 गेंद रहते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की थी. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टूर्नामेंट के 16वें मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 17 रन की नाबाद पारी खेली. इसमें दिल्ली पर मुंबई टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. वानखेड़े स्टेडियम में IPL के 12वें मैच में कैमरन ने 12 रन स्कोर किए. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को 7 विकेट से मात दी थी. इस लीग के 5वें मैच और मुंबई के शुरुआती मुकाबले में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के खिलाफ 5 रन बनाए थे. इस मैच में आरसीबी ने मुंबई को 22 गेंद रहते हुए 8 विकेट से हराया था.

पढ़ें-Arjun Tendulkar IPL 2023 : 14 साल बाद बेटे ने लिया पिता का बदला, IPL में पहला विकेट झटक कर जीत में चमके

ABOUT THE AUTHOR

...view details