नई दिल्ली : IPL 2023 का 12वां मैच जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लीग में दूसरी जीत अपने नाम की है. इससे सीएके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस मुकाबले में टीम के खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को लेकर बयान दिया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस पर सीएसके की जीत के लिए गेंदबाजों की तारीफ की है. इससे पहले धोनी इस लीग में सीएसके के दूसरे मैच के दौरान टीम के गेंजबाजों से काफी नाराज थे. इसके चलते उन्होंने गेंदबाजों को धमकी तक दे डाली थी. लेकिन CSK के तीसरे मुकाबले में गेंदबाजी में खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. शानदार गेंदबाजी के लिए धोनी ने खिलाड़ियों को खूब सराहा है.
एमएस धोनी ने कहा कि मैच के पहले ओवर में दीपक चाहर के चोटिल हो जाने के बाद अन्य खिलाड़ियों ने बखूबी मोर्चा संभाला. 8 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीएके और मुंबई के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाते हुए 8 विकेट झटकर टीम को 157 के स्कोर पर ही रोक दिया था. इसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स 11 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट से मुंबई को हराने में कामयाब रही. मैच के पहले ओवर में दीपक चाहर की हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद तुषार देशपांडे ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए. CSK के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 20 रन खर्च करके 3 विकेट और मिशेल सेंटनर ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके साथ ही सीएके के गेंदबाजों ने मुंबई को 20 ओवरों में 8 विकेट लेकर 157 पर समेट दिया था.