नई दिल्ली : महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी, युवराज सिंह और सुरेश रैना को भी मेलिरिबोन क्रिकेट क्लब ने लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया. माही ने 15 अगस्त 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. धोनी अभी आईपीएल खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किग्स के कप्तान हैं. धोनी ने 538 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 हैं.
लाइफटाइम मेंबरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किये गये सुरेश रैना ने 322 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. रैना ने 18 टेस्ट में 768, 226 वनडे में 5615 और 78 टी20 में 1605 रन बनाए हैं. वहीं युवराज सिंह ने 40 टेस्ट में 1900, 304 वनडे में 8701 और 58 टी20 में 1177 रन जड़े हैं. युवराज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 17 सेंचुरी और 71 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.