नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत के बाद विजयी कप्तान एमएस धोनी ने अगले सत्र में खेलने का सवाल खुला छोड़ दिया है. 2023 IPL की शुरूआत से धोनी के संभावित रिटायरमेंट की अटकलें चल रही हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है. लेकिन 5वीं टीम को चैंपियन बनाने के बाद धोनी ने अगले सीजन में फिर से वापसी का इशारा किया है. इसके साथ ही आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी इमोशनल भी हो गए.
CSK की जीत के बाद खिल उठा धोनी का चेहरा
धोनी की कप्तानी में सीएसके ने सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीता. पहले गुजरात टाइटंस ने बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के सामने 214 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था. लेकिन बाद में बारिश के चलते मैच 12.10 बजे शुरू हुआ. उस दौरान डकवर्थ लुईस नियम के चेन्नई के ओवरों में कटौती की गई और चेन्नई को फिर 15 ओवर में 171 रनों का संसोधित टारगेट मिला. इसका पीछा करते हुए चेन्नई ने 5 विकेट 171 रन बनाकर फाइनल में जीत हासिल की. इस जीत के बाद धोनी सहित टीम के सभी खिलाड़ी खुश से झूमने लगे. वहीं, धोनी तो मैदान पर मंगलवार सुबह 3 बजे घूमते हुए नजर आए. इस समय उन्होंने अगले सीजन में अपनी वापसी का भी संकेत दिया.
आखिरी ओवर का रोमांच
चेन्नई सुपर किंग्स की जीत मुश्किल दिख रही थी. चेन्नई को जीत के लिए लास्ट ओवर में 13 रनों की जरूरत थी. लेकिन आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा ने मैच का पासा ही पलट दिया. गुजरात के मोहित शर्मा ने इस ओवर में 4 शानदार गेंद फेंकी. लेकिन मैच की लास्ट दो गेंद में जडेजा ने पहले छक्का और फिर चौका लगाकर सीएसके को रोमांचक जीत दिलाई. फेमस कमेंटेटर हर्षा भोगले धोनी से सीधे ही सवाल किया क्या मुझे आपसे पूछना चाहिए या आप मुझे खुद बताने जा रहे हैं? इसके बाद धोनी ने कहा कि 'बेहतर होगा कि आप पूछें और फिर मैं जवाब दूं'.