चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी 7 नंबर की जर्सी ऑस्कर पुरस्कार विजेता 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के रियल लाइफ हीरो बोमन और बेली (Bomman और Bellie) को सौंपी है और उनके काम को सराहा है. साथ ही साथ इस मौके पर मौजूद फिल्म के निर्माता कार्तिकी गोंजाल्विस को भी अपनी जर्सी दी है.
आपको बता दें कि इस साल बेस्ट डॉक्युमेंट्री की श्रेणी में 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. यह इस श्रेणी में मिलने वाला देश का पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. इस फिल्म को कार्तिकी गोंजाल्विस ने बनाया और डायरेक्ट किया है. इस डॉक्युमेंट्री फिल्म की कहानी एक ऐसे दक्षिण भारतीय कपल की कहानी है, जो एक रघु नाम के एक छोटे से अनाथ हाथी की देखभाल करते हैं. यह फिल्म वास्तविक जीवन व कहानी पर बनी फिल्म है, जिसे खूब सराहा गया है.