नई दिल्ली : IPL 2023 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से मात दी. इस लीग में सीएसके का घरेलू मैदान पर यह चौथा मैच था, जिसमें से CSK टीम अबतक खेले गए मुकाबलों में से 2 मैच जीती और 2 मैच में हार का सामना किया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की हार के बाद टीम के खिलाड़ियों की बल्लेबाजी को टारगेट किया है. उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को चेन्नई में खेले गए मैच में टीम के बल्लेबाजों ने मिडिल ओवर में डॉट बॉल ज्यादा खेली हैं और इन मिडिल ओवर में विकेट भी ज्यादा खोए हैं.
बल्लेबाजों पर बरसते हुए धोनी ने कहा कि टीम मिडिल ओवर में लड़खड़ा गई. इसकी जिम्मेदार केवल सीएसके बैटर हैं. 176 के टारगेट को पूरा करने उतरी सीएसके का स्कोर एक समय 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 78 रन का था. लेकिन CSK 15वें ओवर में लड़खड़ाते हुए 6 विकेट खोकर 113 रन ही स्कोर कर पाई. धोनी और रविंद्र जडेजा की कोशिश टीम को जीत दिलाने के लगभग करीब थी. लेकिन सीएसके आखिरी गेंद पर एक हिट नहीं लगा पाई. इस दौरान लास्ट 3 ओवर में टीम को जीतने के लिए 54 रन स्कोर करने थे. इस दौरान सीएसके के बल्लेबाजों को स्ट्राइक रेट में बदलाव की करने की जरूरत थी.