चेन्नई : CSK के कप्तान एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान पर आखिरी मैच खेला है. हालांकि रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया, जिससे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपने घरेलू मैदान से जीत के साथ विदाई नहीं ले पाए, लेकिन मैच के बाद उनको बड़ा सम्मान मिला. पूरे स्टेडियम ने उनको शानदार विदाई दी. वहीं सुनील गावस्कर ने अपनी शर्ट पर कप्तान एमएस धोनी से ऑटोग्राफ लिया.
कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंग की शानदार साझेदारी के कारण चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को जीत के साथ शानदार विदाई भले न दे पायी हो, लेकिन मैच के खत्म होने के बाद एक आकर्षण क्षण आया, जिसे धोनी और सुनील गावस्कर दोनों काफी दिनों तक याद रखेंगे.
कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को विदाई देने के लिए धोनी के साथ सीएसके के खिलाड़ी प्रशंसकों का आभार जताने के लिए जब चेपॉक स्टेडियम का चक्कर लगा रहे थे, तभी भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से एक ऑटोग्राफ मांगा. आईपीएल 2023 के लिए कमेंट्री टीम का हिस्सा बने सुनील गावस्कर को सीएसके कप्तान ने शानदार तरीके से ऑटोग्राफ दिया. चेन्नई के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की ओर दौड़कर और अपनी शर्ट पर उनका ऑटोग्राफ लिया, तो धोनी और गावस्कर ने एक दूसरे को गले लगा लिया.