दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MS Dhoni Autograph : सुनील गावस्कर की विश पूरी करने के लिए दिल के पास कुछ यूं लिखने लगे महेन्द्र सिंह धोनी

कप्तान एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान पर आखिरी मैच खेला तो इस मैच के आखिरी क्षणों में कुछ ऐसा हुआ जिसे लोग काफी दिनों तक भूल नहीं पाएंगे...

MS Dhoni Autograph On Sunil Gavaskar Shirt
अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ लेते गावस्कर

By

Published : May 15, 2023, 11:22 AM IST

Updated : May 15, 2023, 2:02 PM IST

चेन्नई : CSK के कप्तान एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान पर आखिरी मैच खेला है. हालांकि रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया, जिससे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपने घरेलू मैदान से जीत के साथ विदाई नहीं ले पाए, लेकिन मैच के बाद उनको बड़ा सम्मान मिला. पूरे स्टेडियम ने उनको शानदार विदाई दी. वहीं सुनील गावस्कर ने अपनी शर्ट पर कप्तान एमएस धोनी से ऑटोग्राफ लिया.

कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंग की शानदार साझेदारी के कारण चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को जीत के साथ शानदार विदाई भले न दे पायी हो, लेकिन मैच के खत्म होने के बाद एक आकर्षण क्षण आया, जिसे धोनी और सुनील गावस्कर दोनों काफी दिनों तक याद रखेंगे.

कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को विदाई देने के लिए धोनी के साथ सीएसके के खिलाड़ी प्रशंसकों का आभार जताने के लिए जब चेपॉक स्टेडियम का चक्कर लगा रहे थे, तभी भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से एक ऑटोग्राफ मांगा. आईपीएल 2023 के लिए कमेंट्री टीम का हिस्सा बने सुनील गावस्कर को सीएसके कप्तान ने शानदार तरीके से ऑटोग्राफ दिया. चेन्नई के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की ओर दौड़कर और अपनी शर्ट पर उनका ऑटोग्राफ लिया, तो धोनी और गावस्कर ने एक दूसरे को गले लगा लिया.

अपनी शर्ट पर धोनी का ऑटोग्राफ लेने के बाद, गावस्कर ने ऑन-एयर कहा: "कृपया मुझे आगे खेले जाने वाले मैचों के लिए एक नई गुलाबी शर्ट दें"

चेन्नई के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के इस तस्वीर व वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स व रिएक्शन आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें...MS Dhoni के आईपीएल से संन्यास लेने को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान, आप भी जानिए

Last Updated : May 15, 2023, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details