नई दिल्ली : आईपीएल के 16वें सीजन की शुभारंभ 31 मार्च 2023 से गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है. 10 टीमों ने अपने-अपने कप्तान को घोषित करते हुए आईपीएल के तैयारी तेज कर दी हैं. केवल कोलकाता की टीम के कप्तान को लेकर मामला फंसा हुआ है, जिसके लिए टीम मैनेजमेंट ने अभी तक चोटिल कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर अपने पत्ते नहीं खोल पाया है और न ही नए कप्तान की घोषणा की है. वहीं, चेन्नई के कप्तान के रूप में महेन्द्र सिंह धोनी व दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर अपने इस आईपीएल को यादगार बनाने की कोशिश में हैं.
जानकारी के अनुसार यह आईपीएल 2023 कई पुराने दिग्गज खिलाड़ियों का भविष्य निर्धारित करेगा. कई खिलाड़ी इस आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ विदाई लेना चाहते हैं. उन खिलाड़ियों में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का भी नाम शामिल है. हालांकि डेविड वार्नर आईपीएल में कई कीर्तिमान अपने नाम बनाकर रखे हुए हैं, जिसको तोड़ना अन्य खिलाड़ियों के लिए इतना आसान नहीं है.
दिल्ली कैपिटल की कप्तानी करने वाले डेविड वार्नर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक बार अपनी टीम के लिए टॉप रन स्कोर किया है. अगर अब तक खेले हए 15 आईपीएल के इतिहास को देखा जाए तो इस रिकॉर्ड की सूची में सबसे ऊपर डेविड वार्नर का ही नाम आता है. डेविड वार्नर ने आईपीएल में खेली गयीं 162 पारियों में से 58 बार टॉप स्कोरर की भूमिका निभाई है.