मोहाली :पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में बुधवार को खेले गए आईपीएल 2023 के 46वें मैच में इशान किशन और सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी के चलते सात गेंद शेष रहते ही यह मुकाबला जीत लिया. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम ने पंजाब किंग्स को हराते ही लगातार दो मैचों में 200 से अधिक रनों का पीछा करके जीत हासिल करने वाली इकलौती टीम बन गयी है. आईपीएल में लगातार दो मैचों में 200 से अधिक रनों का पीछा अभी तक किसी भी टीम ने नहीं किया है. ऐसा कारनामा करने वाली मुंबई इंडियंस पहली टीम बन गई है.
इस दौरान इशान किशन ने शानदार 75 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 66 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी करके मुंबई इंडियंस को 215 रनों का पीछा करने में बड़ी मदद की, जिससे मुंबई ने पंजाब किंग्स को आसानी से 6 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की. किशन व सूर्यकुमार के आउट होने के बाद अंत में तिलक वर्मा और टिम डेविड ने शानदार बल्लेबाजी की और 7 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल करके अपना रन रेट भी सुधार कर लिया. इस जीत से मुंबई के दस अंक हो गए और वह पंजाब को पीछे छोड़ते हुए अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई.