नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में खेले जा रहे मैचों के दौरान हर दिन नए नए रिकॉर्ड बनते हैं. कुछ खिलाड़ी एक दूसरे से आगे जाते हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ी लगातार पीछे होते जाते हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अपने रिकॉर्ड में इतने आगे हैं कि उनके पीछे आने वाले खिलाड़ियों के लिए उस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल काम लगता है. एक ऐसा ही रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है, जिसको आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों के लिए तोड़ना टेढ़ी खीर साबित होगा. इसीलिए सर्वश्रेष्ठ फिनिशर कहे जाने वाले धोनी का ये रिकॉर्ड लगातार लंबा होता जा रहा है.
आपको बता दें कि आईपीएल के मैचों में 20 ओवरों तक चलने वाले रोमांच में महेंद्र सिंह धोनी का जवाब नहीं है. आईपीएल में खेले गए मैचों के इतिहास में अगर देखा जाए तो इस समय 20वें ओवर में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. महेंद्र सिंह धोनी ने इस मामले में कई खिलाड़ियों को काफी पीछे छोड़ रखा है. धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बाकी खिलाड़ियों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी.