नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कई रिकॉर्ड्स के दूसरे के खिलाफ बनाए हैं. लेकिन कुछ रिकॉर्ड से ऐसे होते हैं जिन्हें गेंदबाज याद करने से बचना चाहते हैं. गेंदबाजों के कुछ रिकॉर्ड ऐसे ही होते हैं, जिसे वह याद नहीं करना चाहते हैं. एक ऐसा ही रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी कर रहे पीयूष चावला ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान बना लिया है.
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी करने वाले स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में एक ऐसा ही रिकॉर्ड बना डाला, जिसे वह खुद भी याद नहीं रखना चाहेंगे. इस मैच में पीयूष चावला ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 43 रन देकर दो विकेट हासिल किए. हालांकि उनकी गेदों पर इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के भी लगे हैं, जिससे वह आईपीएल में सर्वाधिक छक्के खाने वाले खिलाड़ियों की सूची भी नंबर एक पर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने चहल को पीछे छोड़ा है. वह आईपीएल में 185 छक्के खाकर सर्वाधिक छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला के अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को देखें तो उसमें सभी स्पिन गेंदबाजों के नाम है. स्पिन गेंदबाज यजुवेन्द्र चहल ने 182 छक्के खाए हैं. चहल के अलावा रविंद्र जडेजा की गेंदों पर भी 180 छक्के लगे हैं, जबकि अमित मिश्रा की गेंद पर बल्लेबाजों ने 176 छक्के जड़े गए हैं. वही रविचंद्रन अश्विन ने भी आईपीएल में 173 छक्के खाए हैं.