नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में खेल रहे मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा अपनी बल्लेबाजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. ऐसा लगता है कि वह जल्द ही टीम इंडिया में भी दस्तक देंगे. हैदराबाद का ये बल्लेबाज इस सीजन में अपनी टीम का सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी बन गया है. साथ ही अपनी टीम के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं.
तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. तिलक वर्मा ने अब तक खेले गए पांच मैचों में की पांच पारियों में 1 बार नॉटआउट रहते हुए कुल 214 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 14 छक्के भी जड़े हैं. तिलक वर्मा लगातार मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. इतना ही नहीं तिलक वर्मा ने अपनी टीम में शामिल सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और इशान किशन जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की है.