नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है और वह आईपीएल में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच ( मैन ऑफ द मैच) पाने वाले भारतीय खिलाड़ी हो गए हैं. मंगलवार को खेले गए मैच के दौरान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर कप्तानी पारी खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और वह 19वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने. यह आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों में रिकॉर्ड है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया है. वहीं विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले यूसुफ पठान ने भी 16 बार इस खिताब को हासिल किया है. इसके साथ साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले सुरेश रैना और रॉयल चैलैंजर्स बंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली ने 14-14 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने में सफलता पायी है.
वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात की जाए तो गौतम गंभीर को 13 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है, जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल समेत कई कई खिलाड़ी 12-12 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं. इस तरह देखा जाए तो 12 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने वाले खिलाड़ियों में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल के अलावा रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे और स्पिनर अमित मिश्रा का भी नाम शामिल है.
वैसे अगर आईपीएल के ओवर ऑल रिकॉर्ड को देखा जाए तो इस मामले में सबसे आगे एबी डिबिलियर्स हैं, जिन्होंने 25 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. इसके बाद क्रिस गेल ने यह कारनामा 22 बार कर दिखाया है. तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं.