नई दिल्ली :पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने अपना जलवा बरकरार रखा. इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में कोलकाता फ्रैंचाइजी के लिए इतिहास रच दिया. रसेल ने अपने नाम खास रिकॉर्ड दर्ज किया है और इस रेस में वह पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर और सुनील नरेन से भी आगे निकल गए हैं. इस मुकाबले में रसेल ने अपने कमाल के प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है.
IPL के 53वें मैच में आंद्रे रसेल अपने प्रदर्शन से छा गए हैं. इस मुकाबले में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करके फिर से खुद को बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में पेश किया है. इस मुकाबले में रसेल ने 23 गेंद में 182.60 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 42 रन स्कोर किए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं. रसेल ने अपने इस शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया.