नई दिल्ली : आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है. अब तक खेले गए 15 आईपीएल के सीजन्स में कई बड़े और छोटे रिकॉर्ड्स बने हैं. जिनको क्रिकेट के फैंस जानना चाहते हैं और मैचों के दौरान इनकी चर्चा भी करते हैं. अबकी बार आईपीएल 2023 दौरान 31 मार्च से लेकर 28 मार्च तक 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे.
इस दौरान लोग आईपीएल के इतिहास में अब तक बने रिकॉर्ड को जानने की कोशिश कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे आईपीएल रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आमतौर पर लोग याद नहीं रखना चाहते हैं. यह रिकॉर्ड सबसे अधिक बार अपनी टीम को आईपीएल की ट्रॉफी दिलाने वाले रोहित शर्मा के नाम है.
क्या आप नहीं जानना नहीं चाहेंगे कि आखिर वह कौन सा रिकॉर्ड है, जिसे रोहित शर्मा ने न चाहते हुए भी अपने नाम कर रखा है और अगर एक बार और वह शून्य पर आउट हो जाएंगे तो वह आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड उनके नाम संयुक्त रूप से है.
आईपीएल में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड आपको बता दें कि आईपीएल में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से 2 खिलाड़ियों के नाम है. मनदीप सिंह अपने 108 मैच के आईपीएल करियर में कुल 14 बार शून्य पर आउट हुए हैं. तो वहीं रोहित शर्मा 227 मैचों के आईपीएल करियर में 14 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. इस तरह देखा जाए तो आईपीएल में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा भी शामिल हैं.
इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात की जाए तो पीयूष चावला, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी 13-13 बार आईपीएल में 0 पर आउट हो चुके हैं. वहीं राशिद खान, सुनील नारायन, ग्लेन मैक्सवेल, मनीष पांडे, गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी 12-12 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं.
इसे साथ ही साथ स्पिनर अमित मिश्रा, धुंआधार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और सर्वाधिक चौके मारने वाले शिखर धवन जैसे खिलाड़ी भी 10 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.
इसे भी देखें..IPL 2023 : 7 भारतीय कप्तानों को टक्कर देंगे 3 विदेशी दिग्गज, जानिए KKR का क्यों फंसा पेंच..!