लखनऊ : आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम में आगे के मैचों में खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को टीम में शामिल करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि मोर्ने मोर्केल तेज गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को मार्क वुड के स्थान पर टीम में शामिल किया जा रहा है.
आपको बता दें कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड शुरुआती मैचों में लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ जुड़कर अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे थे. वह इस आईपीएल सीजन में पांच विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं, लेकिन उनके निजी कारणों से स्वदेश वापस होने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को टीम में तेज गेंदबाजी की धार को मजबूत करने के लिए टीम में शामिल करने का फैसला किया है.
मोर्ने मोर्केल एक दक्षिण अफ्रीकी पूर्व क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 2006 और 2018 के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था. वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और निचले क्रम के बाएं हाथ के बल्लेबाज माने जाते हैं. मोर्ने मोर्केल ने 2006 में अपने टेस्ट मैच की शुरुआत की और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 86 टेस्ट खेले थे. मार्च 2018 में वह दक्षिण अफ्रीका के लिए 300 टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज भी बने थे. उन्होंने 117 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों के साथ-साथ 44 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले हैं. वह आईपीएल में भी खेलने का अनुभव रखते हैं.
इसे भी पढ़ें...𝗠𝘂𝗺𝗯𝗮𝗶 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻𝘀 : जोफ्रा आर्चर की जगह क्रिस जार्डन मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल