नई दिल्ली : IPL 2023 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के दौरान आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और दिल्ली के ओपनर फिल साल्ट के बीच गरगर्मी देखने को मिली. मैच में सिराज गेंदबाजी कर रहे थे. उस समय सिराज अपनी गेंद को बाउंड्री पार जाता देखकर भड़क गए. इस बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. यह घटना दिल्ली के रन चेज के दौरान पावर-प्ले के आखिरी ओवर में हुई थी. इसके बाद से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
मोहम्मद सिराज और फिल साल्ट के बीच झगड़ का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिराज का गुस्सा साफ नजर आ रहा है. सिराज फिल साल्ट को उंगली दिखाकर कुछ बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ जाता है तो अंपायर और दिल्ली टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर मामले को शांत कराते हैं. सिराज ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच 2 ओवर डाले और बिना विकेट झटके 28 रन दिए. इससे सिराज परेशान होने लगे और अपना आपा खो बैठे. वहीं, फिल साल्ट ने सिराज की गेंद पर लगातार 2 छक्के और 1 चौका जड़ा. इसके बाद जब सिराज ने गेंद डाली तो अंपायर ने उसे वाइड बॉल करार दे दिया था.