दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : हारने के बाद भी अब तक इन 6 खिलाड़ियों को मिला है प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैच हारने के बाद भी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफल रहे. इस आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले 6 खिलाड़ियों में शामिल हो गए. इसके पहले मैच हारने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब केवल बल्लेबाजों ने जीता था...

mohammad shami Player of the Match award in losing cause IPL 2023
गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

By

Published : May 3, 2023, 12:03 PM IST

अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए आईपीएल के मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या के नाबाद अर्धशतक (नाबाद 59) और मोहम्मद शमी के चार विकेट (4-11) बेकार हे गए, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 44 में गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवरों में 5 रनों से हरा दिया. हालांकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला, जिसके चलते वह उन 6 खिलाड़ियों में शामिल हो गए, जिनको टीम के हारने के बाद भी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है.

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के सीजन में सबसे पहले शिखर धवन को मैच हारने के बाद भी उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था. उसके बाद वेंकटेश अय्यर को शतक बनाने के लिए यह पुरस्कार मिला था. कुछ ऐसा ही काम मिचेल मार्श, डिवोन कान्वे और यशस्वी जायसवाल ने किया, जिसके कारण उनकी टीम के मैच हारने के बाद भी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था. इस सूची में वह इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है. इसके पहले यह पांच बल्लेबाजों को मिला था.

गुजरात टाइटंस के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के आगे दिल्ली कैपिटल्स की टीम का टॉप आर्डर फेल हो गया. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस मैच में चार विकेट लेते ही चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज तुषार देशपांडे को पछाड़कर पर्पल कैप हासिल कर लिया. हालांकि तुषार देशपांडे और शमी के विकेट बराबर हैं, लेकिन इकॉनमी के कारण शमी आगे निकल गए हैं.

हालांकि इस मैच में राहुल तेवतिया ने गुजरात को मैच जिताने के लिए एनरिच नोर्जे 19वें ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़कर गुजरात के पक्ष में सारे समीकरण सेट कर दिए थे, लेकिन अनुभवी इशांत ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए तेवतिया को न सिर्फ आउट किया, बल्कि दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन में टॉप पर चल रही टीम को हरा भी दिया. इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए इशान्त शर्मा व शमी में टक्कर थी. लेकिन हारने वाली टीम के खिलाड़ी शमी ने बाजी मारी.

इसे भी देखें...IPL 2023 : ऑरेंज कैप अभी भी डु प्लेसिस के पास, देशपांडे से शमी ने छीनी पर्पल कैप

ABOUT THE AUTHOR

...view details