अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए आईपीएल के मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या के नाबाद अर्धशतक (नाबाद 59) और मोहम्मद शमी के चार विकेट (4-11) बेकार हे गए, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 44 में गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवरों में 5 रनों से हरा दिया. हालांकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला, जिसके चलते वह उन 6 खिलाड़ियों में शामिल हो गए, जिनको टीम के हारने के बाद भी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है.
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के सीजन में सबसे पहले शिखर धवन को मैच हारने के बाद भी उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था. उसके बाद वेंकटेश अय्यर को शतक बनाने के लिए यह पुरस्कार मिला था. कुछ ऐसा ही काम मिचेल मार्श, डिवोन कान्वे और यशस्वी जायसवाल ने किया, जिसके कारण उनकी टीम के मैच हारने के बाद भी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था. इस सूची में वह इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है. इसके पहले यह पांच बल्लेबाजों को मिला था.