दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MI vs KKR : पिछली 3 हार का बदला लेने की कोशिश करेगी मुंबई इंडियंस, देखें दोनों के आंकड़े - मुंबई इंडियंस

मुबंई के वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के बीच होगा. इस मैच में कोलकाता अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी, वहीं मुंबई की टीम की कोशिश होगी कि वह कोलकाता से अपनी पिछली 3 हार का बदला ले सके..

MI vs KKR HEAD TO HEAD Match Preview  IPL 2023
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स

By

Published : Apr 15, 2023, 4:37 PM IST

मुंबई : IPL 2023 के अगले मैच में मुंबई का मुकाबला कोलकाता के साथ होगा. मुबंई के वानखेडे स्टेडियम में आईपीएल के 22वें मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ रविवार को खेला जाएगा. दोनों टीमें जीत हासिल करके तालिका में अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेंगी. रविवार को होने वाले पहले मुकाबले के रोमांचक होने की संभावना है.

मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक खेले गए 3 मैचों में से एक मैच जीतकर 2 अंक हासिल करने में सफल रही है. वहीं केकेआर की टीम ने चार मैचों में से दो मैच जीते और दो हारे हैं, जिससे इस सीजन में कोलकाता की टीम मुंबई से बेहतर स्थिति में है. मुंबई इंडियंस की टीम अपने घरेलू दर्शकों के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले 3 मैचों में मिली हार का बदला लेने की कोशिश करेगी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने जीत के रिकॉर्ड को आगे बढ़ाने की पहल करेगी.

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के पिछले पांच मैच

दोनों टीमों में मुंबई इंडियंस की टीम 2 मैचों में हार के बाद तीसरे मैच में मिली जीत से उत्साहित है. जबकि केकेआर टीम 2 मैचों में मिली जीत के बाद से सनराइजर्स के हाथों मिली हार के सदमें से बाहर निकलने की कोशिश करेगी.

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का हेड टू हेड

आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें केकेआर की टीम ने केवल 9 मैच जीते हैं, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम ने इनमें से 22 मैचों में जीत हासिल की है. इस तरह से देखा जाए तो आईपीएल के रिकॉर्ड में मुंबई इंडियन का पलड़ा भारी है, लेकिन अगर पिछले पांच मैचों की बात करेंगे तो उसमें से पिछले 3 मैच लगातार केकेआर ने जीते हैं. केकेआर की टीम उस सिलसिले को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी.

इसे भी देखें..Sanju Samson IPL Record : संजू सैमसन से आगे निकलना आसान नहीं, ऐसा करने वाले इकलौते IPL खिलाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details