दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Points Table: मुंबई चौथे नंबर पर पहुंची, चेन्नई टॉप पर कायम

मुंबई की सात मैचों में यह चौथी जीत है और टीम 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. चेन्नई को सात मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी है और टीम 10 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर कायम है.

Points Table
Points Table

By

Published : May 2, 2021, 2:13 PM IST

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14 वें सीजन के 27 वें मैच की समाप्ति के बाद मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 10 अंकों के साथ टॉप पर कायम है.

कीरोन पोलार्ड ने 34 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्के के सहारे नाबाद 87 की तूफानी पारी खेलते हुए शनिवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14 वें सीजन के 27 वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से जीत रोमांचक जीत दिला दी.

चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे मुंबई ने अंतिम गेंद पर पोलार्ड के पराक्राम की बदौलत छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.

मुंबई की सात मैचों में यह चौथी जीत है और टीम 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. चेन्नई को सात मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी है और टीम 10 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर कायम है.

IPL-14 : नए कप्तान विलियम्सन की अगुवाई में राजस्थान से भिड़ेगी हैदराबाद

चेन्नई, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगजोर के एकसमान 10-10 अंक है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते चेन्नई नंबर वन पर है.

दिल्ली दूसरे और बेंगलोर तीसरे नंबर पर है. पंजाब किंग्स छह अंकों के साथ पांचवें, जबकि कोलकाता छठे नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स सातवें और सनराइजर्स हैदराबाद आठवे नंबर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details