नई दिल्ली :आईपीएल 2023 में मुंबई की जीत का आगाज हो चुका है. मुंबई इंडियंस ने अपने तीसरे मुकाबले को जीतकर इस लगी के 16वें मैच में पहली जीत हासिल की है. इस मैच मुंबई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया था. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर तिलक वर्मा ने पहली जीत की खुशी को जाहिर किया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ट्रेंड में हैं. इसमें रोहित शर्मा और तिलक वर्मा ने IPL के 16वें सीजन में अपने अनुभव को साझा किया है. मुकाबलों को जीतने के बाद रोहित-तिलक ने क्या कहा जानिए.
मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल से रोहित शर्मा और तिलक वर्मा का एक इंटरव्यू वीडियो पोस्ट किया है. इसमें मुंबई के कप्तान महाराष्ट्र की भाषा में तिलक वर्मा से सवाल करते हैं कि 'हाए तिलक कैसे फीलिंग आ रहा आज मैच जीत के ऐसा'. वहीं, तिलक वर्मा ने जबाव में कहा कि 'ये एक बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था, मैं लास्ट ईयर से इंतजार कर रहा था आपके साथ बैटिंग करने का और इस बार यह चांस मिल गया. एडवांटेज लेकर मुझे आपके साथ पार्टनरशिप करने में मजा आ गया. क्योंकि यह मेरा बचपन से ही सपना था कि आपके साथ बल्लेबाजी करूं'.
रोहित शर्मा तिलक वर्मा से हाथ मिलाते हुए अरुण जेटली स्टेडियम में 11 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में तिलक ने 29 गेंद 1 चौका और 4 छक्के जड़कर 41 रन जोड़े. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 68 रनों की साझेदारी पारी खेली. वहीं, रोहित ने तिलके से एक पूछा कि जिस ओवर में आपने 16 रन बनाए थे. उसमें आपकी क्या प्लानिंग थी कि आपको कहां और किसे टारगेट करना है. इसके लिए तिलक ने बताया कि हैड स्टिल और बेस स्ट्रॉन्ग रखने पर फोकस पूरा किया था. वीडियो के लास्ट रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा को बोल 'मियां आपके साथ बातचीत करके बहुत मजा आया'.
तिलक वर्मा का क्रिकेट करियर
तिलक वर्मा एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. 20 साल के तिलक वर्मा हैदराबाद के रहने वाले हैं. तिलक हैदराबाद टीम अंडर- 19 में भी खेल चुके हैं. 2022 के IPL ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने तिलक दावं लगाते हुए उन्हें 1.7 करोड़ रुपयों में खरीदा था. आईपीएल 2022 में तिलक ने मुंबई टीम के लिए डेब्यू किया था. पिछले साल आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 397 रन का रहा है. 14 मैचों की 14 पारियों में उन्होंने 2 फिफ्ट जड़ी थी. इन पारियों में उन्होंने 29 चौके और 16 छक्के भी लगाए हैं.
पढ़ें-MI Owner Nita Ambani : पीयूष चावला की आक्रामक गेंदबाजी की फैन हुई नीता अंबानी, मिला ये खास अवॉर्ड