अहमदाबाद : मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स और रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से टाटा आईपीएल 2023 का क्वालिफायर-2 खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, जीतने वाली टीम को फाइनल में जगह मिलेगी जहां उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. इस मैच से पहले दोनों टीम कड़े अभ्यास के साथ-साथ अपनी-अपनी रणनीति पर भी ध्यान देंगी. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी गुजरात टाइटन्स के स्टार स्पिनर राशिद खान का सही ढंग से सामना करने की रणनीति बनाई होगी, जिनका राशिद के खिलाफ आईपीएल में बेहद खराब रिकॉर्ड है.
राशिद खान के खिलाफ संघर्ष करते हैं रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का आईपीएल में राशिद खान के खिलाफ बेहद ही खराब रिकॉर्ड है. बल्लेबाजी के समय रोहित शर्मा गुजरात टाइटन्स के स्पिनर राशिद का सामना नहीं कर पाते हैं और अपना विकेट गंवा देते हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक राशिद खान की 26 गेंदों का सामना किया है, जिसमें रोहित 2 चौके और 1 छक्के की मदद से सिर्फ 29 रन बना पाए हैं, वहीं 4 बार वो अपना विकेट गंवा चुके हैं. आज के इस महामुकाबले में भी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और राशिद खान के बीच बल्ले और गेंद की लड़ाई होगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा की आज के मैच में दोनों में से कौन किस-पर भारी पड़ेगा.