दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 Qualifier 2 : GT के इस गेंदबाज के खिलाफ बेहद खराब है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, पिछले मैच में तो बल्ले से भी किया था कमाल

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के स्टार स्पिनर राशिद खान के खिलाफ बेहद ही खराब रिकॉर्ड है. आंकड़े बयां करते हैं कि बल्लेबाजी में राशिद का सामना करते हुए रोहित संघर्ष करते हैं...

rohit sharma
रोहित शर्मा

By

Published : May 26, 2023, 6:10 PM IST

अहमदाबाद : मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स और रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से टाटा आईपीएल 2023 का क्वालिफायर-2 खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, जीतने वाली टीम को फाइनल में जगह मिलेगी जहां उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. इस मैच से पहले दोनों टीम कड़े अभ्यास के साथ-साथ अपनी-अपनी रणनीति पर भी ध्यान देंगी. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी गुजरात टाइटन्स के स्टार स्पिनर राशिद खान का सही ढंग से सामना करने की रणनीति बनाई होगी, जिनका राशिद के खिलाफ आईपीएल में बेहद खराब रिकॉर्ड है.

राशिद खान के खिलाफ संघर्ष करते हैं रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का आईपीएल में राशिद खान के खिलाफ बेहद ही खराब रिकॉर्ड है. बल्लेबाजी के समय रोहित शर्मा गुजरात टाइटन्स के स्पिनर राशिद का सामना नहीं कर पाते हैं और अपना विकेट गंवा देते हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक राशिद खान की 26 गेंदों का सामना किया है, जिसमें रोहित 2 चौके और 1 छक्के की मदद से सिर्फ 29 रन बना पाए हैं, वहीं 4 बार वो अपना विकेट गंवा चुके हैं. आज के इस महामुकाबले में भी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और राशिद खान के बीच बल्ले और गेंद की लड़ाई होगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा की आज के मैच में दोनों में से कौन किस-पर भारी पड़ेगा.

MI के खिलाफ पिछले मैच में राशिद ने बल्ले से भी किया था कमाल
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 में खेले गए पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने बल्ले से भी कमाल दिखाया था. हालांकि इस मैच में गुजरात टाइटन्स को 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन राशिद खान ने इस मैच में 32 गेंद में 3 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रनों की तूफानी पारी खेली थी. राशिद ने अपनी इस पारी से एकतरफा मैच को रोमांचक बना दिया था और अपनी टीम को जीत की दहलीज के बेहद करीब तक पहुंचा दिया था. बता दें कि दोनों टीमों के बीच अभी तक 3 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें 2 में मुंबई इंडियंस और 1 में गुजरात टाइटन्स को जीत मिली है.

ये भी पढ़ें - GT vs MI Qualifier 2 : शुभमन गिल के पास ऑरेंज कैप जीतने का सुनहरा मौका, मात्र इतने रन बनाते ही बन जाएंगे नंबर-1

ABOUT THE AUTHOR

...view details