दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कभी 5 करोड़ Rs से नीचे नहीं बिके हैं मैक्सवेल, कमाई के मामले में बनाया ये रिकॉर्ड - आईपीएल ऑक्शन

आईपीएल के इतिहास में ऑक्शन में सबसे ज्यादा कमाई के मामले में ग्लेन मैक्सवेल युवराज सिंह के बाद दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. मैक्सवेल अभी तक कुल पांच आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा रह चुके हैं.

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

By

Published : Feb 20, 2021, 9:16 AM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने खरीदा है. आईपीएल के इतिहास में ऑक्शन में सबसे ज्यादा कमाई के मामले में मैक्सवेल युवराज सिंह के बाद दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. मैक्सवेल अभी तक कुल पांच आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा रह चुके हैं.

आईपीएल 14 के लिए हुए ऑक्शन में मैक्सवेल को लेकर आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच घमासान छिड़ा हुआ था, अंत में आरसीबी ने बाजी मारी.

पांच ऑक्शन की बात करें तो मैक्सवेल अभी तक कुल 45.30 करोड़ रुपये जुटा चुके हैं. उन्हें 2013 में 5.32 करोड़ रुपये, 2014 में 6 करोड़ रुपये, 2018 में 9 करोड़ रुपये और 2020 में 10.75 करोड़ रुपये मिले. वहीं युवराज की बात करें तो उन्होंने छह ऑक्शन में 48.10 करोड़ रुपये की कमाई की.

दिनेश कार्तिक ने छह ऑक्शन में 38.85 करोड़ रुपये और इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस ने ऑक्शन में 37.96 करोड़ रुपये की कमाई की है, लेकिन आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई उन खिलाड़ियों की है जो टॉप रिटेनर हैं.

एरोन फिंच के अनसोल्ड रहने पर फूटा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का गुस्सा, कहा...

आईपीएल का 14वां सीजन इस साल अप्रैल से जून के बीच खेला जाना है. पिछले साल कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल सितंबर से नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था. इस साल आईपीएल के भारत में ही होने की संभावना है. भारत में इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हो चुकी है और साथ ही स्टेडियम में फैन्स की भी. ऐसे में आईपीएल के दौरान भी फैन्स को स्टेडियम में आने की अनुमति मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details