दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गौतम गंभीर के अनुसार IPL 2021 में इस टीम का हिस्सा बन सकते हैं मैक्सवेल - आईपीएल 2021

गौतम गंभीर ने कहा, ''अगर मैं आरसीबी को देखता हूं तो विराट कोहली ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. वहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. पड्डीकल का भी पिछला सीजन बहुत शानदार रहा है. फिर उनके पास डिवीलियर्स भी हैं. ऐसे में मैक्सवेल उनके लिए एक्स फैक्टर हो सकते हैं.''

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

By

Published : Feb 15, 2021, 10:18 AM IST

हैदराबाद: गुरूवार, 18 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए चेन्नई में मिनी ऑक्शन होगा. जहां दुनिया भर के कुल 292 खिलाड़ी इस ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. इन खिलाड़ियों में एक नाम ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का भी रहेगा, जिन पर सभी की नजरें बनी रहेगी.

बताते चलें कि, आईपीएल 2020 में मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल थे, लेकिन इस साल टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है. आगामी ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल का बेस प्राइस दो करोड़ रूपए हैं.

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का ऐसा कहना है कि आईपीएल ऑक्शन में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम मैक्सवेल पर दांव लगा सकती है.

एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए गंभीर ने कहा, ''कई टीमें ऐसी हैं जो इस ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदना चाहेंगी. किंग्स इलेवन पंजाब और आरसीबी उन टीमों में से है जो कुछ नए खिलाड़ी खरीदने का प्रयास करेंगी.''

ग्लेन मैक्सवेल और गौतम गंभीर

उन्होंने कहा, ''अगर मैं आरसीबी को देखता हूं तो विराट कोहली ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. वहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. पड्डीकल का भी पिछला सीजन बहुत शानदार रहा है. फिर उनके पास डिवीलियर्स भी हैं. ऐसे में मैक्सवेल उनके लिए एक्स फैक्टर हो सकते हैं.''

IPL 2021: आरसीबी ने पूर्व भारतीय कोच को बनाया अपनी टीम का बल्लेबाजी सलाहकार

32 वर्षीय ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक 82 आईपीएल मैच खेले हैं और 154.68 के स्ट्राइक रेट के साथ 1505 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट में उनके नाम पर 19 विकेट भी दर्ज है. आईपीएल में मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब के अलावा, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details