चेन्नई: मुंबई इंडियन्स अपने प्रदर्शन में निरंतरता हासिल करने के लिए बल्लेबाजी विभाग में सुधार करने के उद्देश्य से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को यहां पंजाब किंग्स का सामना करेगा जिसकी टीम जीत की राह पर लौटने के लिये संघर्ष कर रही है.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछला मैच गंवा दिया था. वह उस हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी. कप्तान ने स्वयं अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाए मध्यक्रम का नहीं चल पाना टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता है.
IPL-14 : पडिकल का नाबाद शतक, आरसीबी ने राजस्थान को 10 विकेट से हराया
मुंबई के गेंदबाज अमूमन अच्छा प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाते रहे है लेकिन दिल्ली के खिलाफ वे ऐसा नहीं कर पाए. वे बल्लेबाजों से बड़े स्कोर की उम्मीद कर रहे हैं जिससे कि उनका काम आसान हो जाए.
रोहित दिल्ली के खिलाफ अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन 2020 के सफल अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव और इशान किशन मैच विजेता योगदान नहीं दे पा रहे हैं जिससे मुंबई को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा कीरोन पोलार्ड और पंड्या बंधु हार्दिक और क्रुणाल भी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
इस साल आईपीएल में अभी शुरुआती दौर चल रहा है लेकिन मुंबई इंडियन्स चाहेगा कि उसके खिलाड़ी पंजाब के खिलाफ फार्म हासिल करें.
पंजाब ने जीत से शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद से उसकी टीम जूझती रही है. बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह 120 रन ही बना पायी. केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम अभी तक अदद संयोजन स्थापित करने में नाकाम रही है.
पंजाब की बल्लेबाजी मजबूत है लेकिन राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल पा रहा है. उसके गेंदबाज भी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.