नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले मार्क वुड मई के अंत में अपनी बेटी के जन्म के समय परिवार के साथ मौजूद रहने के लिए आईपीएल को बीच में ही छोड़कर वापस लौट जाएंगे. मार्क वुड अंतिम दौर में टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे, लेकिन इंग्लैंड के अधिकांश खिलाड़ियों के पूरे सत्र के लिए भारत में रहने की उम्मीद बरकरार है.
मार्क वुड बीमारी के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स के पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस सीज़न में खेले गए अपने चार मैचों में 11 विकेट लेकर काफी समय तक लीडिंग विकेट टेकर बने हुए थे. लेकिन पिछले 2 मैच बीमारी के कारण खेल नहीं पाए हैं. वुड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले ही मैच में 14 रन देकर 5 विकेट हासिल करके अपना जलवा दिखाया था.
मार्क वुड की पत्नी सारा मई के अंत में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इसलिए वुड जन्म के समय परिवार के साथ रहना चाहते हैं. इसीलिए वह इंग्लैंड लौट जाएंगे. इसके बाद उनके दोबारा टीम में शामिल होने की संभावना कम ही है.