लखनऊ : आईपीएल 2023 का 63वां मैच मंगलवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और लखनऊ के बल्लेबाजों को पहले मैदान पर बुलाया. बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही. 12 रन के स्कोर पर लखनऊ का दीपक हुड्डा के रूप में पहला विकेट गिरा. जबकि इसके बाद अगले ही गेंद पर प्रेरक मांकड़ भी जेसन बेहरनडॉर्फ का शिकार हुए. इसके बाद भी लखनऊ को झटका लगना बंद नहीं हुआ. पीयूष चावला ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डिकॉक को निशाना बनाया. उस दौरान लखनऊ का स्कोर मात्र 35 रन था.
लखनऊ के लिए इसके बाद बल्लेबाज करने मार्कस स्टॉयनिस आए. स्टॉयनिस ने अपनी पारी की अच्छी शुरुआत की जबकि बल्लेबाजी के दूसरे छोर पर क्रुणाल पंड्या ने उनका पूरा साथ दिया. दोनों के बीच 34 गेंद पर 50 रन और फिर 59 बॉल पर 82 रन की पार्टनरशिप रही. लेकिन इसके बाद क्रुणाल पंड्या अपने अर्धशतक पूरा होने से एक रन पहले ही बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए. लेकिन स्टॉयनिस ने अपने बल्ले से रन निकालना बंद नहीं किया.