दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MI Vs LSG : लखनऊ के स्टॉयनिस ने मुंबई के गेंदबाजों को जमकर पीटा, जॉर्डन के ओवर में ठोके 24 रन - Marcus Stoinis innings against Mumbai Indians

लखनऊ सुपरजायंट्स के मार्कस स्टॉयनिस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 89 रन बनाए. स्टॉयनिस ने अर्धशतक 36 गेंद पर पूरा किया. जबकि इसके बाद 11 गेंद पर 39 रन बनाए.

Marcus Stoinis
मार्कस स्टॉयनिस

By

Published : May 16, 2023, 10:21 PM IST

Updated : May 17, 2023, 9:43 AM IST

लखनऊ : आईपीएल 2023 का 63वां मैच मंगलवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और लखनऊ के बल्लेबाजों को पहले मैदान पर बुलाया. बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही. 12 रन के स्कोर पर लखनऊ का दीपक हुड्डा के रूप में पहला विकेट गिरा. जबकि इसके बाद अगले ही गेंद पर प्रेरक मांकड़ भी जेसन बेहरनडॉर्फ का शिकार हुए. इसके बाद भी लखनऊ को झटका लगना बंद नहीं हुआ. पीयूष चावला ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डिकॉक को निशाना बनाया. उस दौरान लखनऊ का स्कोर मात्र 35 रन था.

लखनऊ के लिए इसके बाद बल्लेबाज करने मार्कस स्टॉयनिस आए. स्टॉयनिस ने अपनी पारी की अच्छी शुरुआत की जबकि बल्लेबाजी के दूसरे छोर पर क्रुणाल पंड्या ने उनका पूरा साथ दिया. दोनों के बीच 34 गेंद पर 50 रन और फिर 59 बॉल पर 82 रन की पार्टनरशिप रही. लेकिन इसके बाद क्रुणाल पंड्या अपने अर्धशतक पूरा होने से एक रन पहले ही बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए. लेकिन स्टॉयनिस ने अपने बल्ले से रन निकालना बंद नहीं किया.

स्टॉयनिस ने 36 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. जबकि 47 गेंद पर नाबाद 89 रन बनाए. पारी में स्टॉयनिस ने 4 चौके और 8 छक्के लगाए. पारी के दौरान स्टॉयनिस ने क्रिस जॉर्डन के 18वें ओवर में 6,0,4,4,6,4 (कुल 24) रन बनाए. स्टॉयनिस की इस धमाकेदार पारी के बदौलत लखनऊ ने मुंबई को 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन का टारगेट दिया.

ये भी पढ़ेंःLSG vs MI IPL 2023 LIVE : मुंबई इंडियंस की तेज शुरुआत, रोहित-ईशान कर रहे तूफानी बल्लेबाजी

Last Updated : May 17, 2023, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details