चेन्नई :चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को चेपॉक स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान खेली गयी अपनी 3 गेंदों की छोटी सी पारी के दौरान हासिल की. ऐसा करने वाले वह आईपीएल के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में जब 4 साल बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को खेलने का मौका मिला तो वह शानदार अंदाज में दिखे. सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ केवल 3 का सामना करते हुए दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाए. लगातार दो छक्के मारने के बाद वह मार्क वुड की गेंद पर रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट हो गए.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
आईपीएल के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें बल्लेबाज बने हैं. इसके पहले इस उपलब्धि को हासिल करने वालों बल्लेबाजों में विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वार्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
आपको बता दें कि महेन्द्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 236 मैच खेले हैं. इस दौरान अपनी 208 पारियों में 80 बार नाबाद रहते हुए 5004 रन बनाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने इस दौरान 347 चौके और 232 छक्के भी लगाए हैं. हालांकि आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी अभी तक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर 84 रन का है, लेकिन उन्होंने आईपीएल में कुल 24 अर्धशतक जरूर लगाए हैं.
इसे भी देखें...पहले 2 मैचों में फेल रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर, बढ़ा रहे टीम की चिंता