दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

LSG vs SRH Match Preview : सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी पड़ सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - BRSABV Ekana Cricket Stadium

शुक्रवार 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम से पार पाना एडेन मार्करम की कमान वाली हैदराबाद की टीम के लिए आसान नहीं होगा. जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11.

LUCKNOW SUPER GIANTS VS SUNRISERS HYDERABAD
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

By

Published : Apr 6, 2023, 6:38 PM IST

नई दिल्ली :लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 10वां मुकाबला खेला जायेगा. आईपीएल 2023 में लखनऊ ने अभी तक दो मुकाबले खेलें हैं, पहले मुकाबले में लखनऊ ने दिल्ली को 50 रनों से हराया था वहीं दूसरे मैच में लखनऊ को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक एक ही मैच खेला है जिसमें उसको राजस्थान रॉयलस ने 72 रनों से धूल चटाई थी. लखनऊ सुपर जायंट्स ऑन पेपर सनराइजर्स हैदराबाद से मजबूत टीम नजर आती है. लखनऊ को उसके होम ग्राउंड पर हराना हैदराबाद के लिए आसान नहीं होगा.

सनराइजर्स हैदराबाद VS लखनऊ सुपर जायंट्स : हेड टू हेड
लखनऊ सुपर जायंट्स ने साल 2022 में ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था इसलिए दोनों टीमों के बीच ज्यादा मैच नहीं खेले गए है. आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच एकमात्र मुकाबला खेला गया था जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने बाजी मारी थी. इस मैच में लखनऊ ने हैदराबाद को 12 रनों से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने हैदराबाद को 170 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 157 रन ही बना पाई थी. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 4 विकेट चटकाए थे.

हैदराबाद के लिए मजबूती बनी कमजोरी
सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूती उसकी गेंदबाजी है लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इस सीजन के अपने पहले मैच में राजस्थान के गेंदबाजों ने काफी निराश किया. इस मैच में हैदराबाद की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार ने की थी और टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद के गेंदबाजों को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया और स्कोरबोर्ड पर 203 रन टांग दिए. राजस्थान रॉयल्स के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया. वहीं हैदराबाद के सभी गेंदबाज इस मैच में पानी मांगते नजर आए. उम्मीद है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच में सभी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे. कल के मैच में एडेन मार्करम कप्तानी करते नजर आयेंगे जो पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्‍तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डीकॉक , निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, आवेश खान, रवि बिश्‍नोई, यश ठाकुर और मार्क वुड

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन

ये भी पढ़ें - Kane Williamson knee Surgery : वनडे वर्ल्डकप से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, विलियमसन की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details