लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से हाराकर आईपीएल से बाहर कर दिया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने क्वालिफायर 2 में अपनी जगह बना ली है. अब मुंबई शुक्रवार 26 मई को गुजरात टाइटंस से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला करेगी. मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हुए कैमरून ग्रीन ने 41, सूर्यकुमारयादव ने 33, तिलक वर्मा ने 26, नेहल वढेरा ने 23 रन बनाए. इसके चलते मुंबई ने 8 विकेट पर 182 रन बनाए. 183 रनों के टारगेट को पूरा करने उतरी लखनऊ के लिए मार्कस स्टोईनिस ने 40, काइल मेयर्स ने 18 और दीपक हुड्डा ने 15 रन बनाए. LSG के खिलाफ आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर में केवल 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके लिए आकश को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है. पीयूष चावला और क्रिस जोर्डन ने 1-1 विकेट लिया. मुंबई के गेंदबाजों ने लखनऊ को 101 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया. लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 4, यश ठाकुर ने 3 और मोहसिन खान ने 1 विकेट झटका.
LSG vs MI IPL 2023 Eliminator : आकाश मधवाल ने लखनऊ को किया ढेर, मुंबई इंडियंस ने LSG को 81 रन से मात देकर IPL से किया बाहर - LSG vs MI eliminator live score
23:18 May 24
LSG vs MI : एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रन से हराया
22:53 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Update : 13वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स का 7वां विकेट गिरा
13वें ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन चुराने की कोशिश कर रहे कृष्णप्पा गौतम (2) को रोहित शर्मा ने डायर्क्ट हिट मारकर किया रन आउट. 13 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (94/7)
22:48 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Update : 12वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स का छठा विकेट गिरा
12वें ओवर की पांचवी गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मार्कस स्टोइनिस 40 रन के निजी स्कोर पर हुए रन आउट. 12 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (90/6)
22:37 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Update : 10वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गंवाए अपने दो विकेट
मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर आयुष बडोनी (1) को किया क्लीन बोल्ड, फिर अगली ही गेंद पर मधवाल ने निकोलस पूरन को गोल्डन डक पर किया आउट. 10 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (75/5). एलएसजी को अब मैच जीतने के लिए 60 गेंद में 108 रन चाहिए.
22:29 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Update : 9वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स का तीसरा विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या को 8 रन के निजी स्कोर पर टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया. 9 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (74/3)
22:05 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Update : 5 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (36/2)
लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उसने जल्दी ही अपने 2 विकेट गंवा दिए हैं. 5 ओवर की समाप्ति पर मार्कस स्टोइनिस (12) और क्रुणाल पांड्या (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स को मैच जीतने के लिए अब 90 गेंद में 147 रन चाहिए.
21:58 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Update : चौथे ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स का दूसरा विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर काइल मेयर्स (18) को कैमरन ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (28/2)
21:52 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Update : दूसरे ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा पहला झटका
मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर प्रेरक मांकड़ को 3 रन के निजी स्कोर पर ऋतिक शौकीन के हाथों कैच आउट कराया. 2 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (12/1)
21:21 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Update : 20 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (182/8)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर बनाया है. मुंबई इंडियंस की ओर से कैमरन ग्रीन ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 33 और तिलक वर्मा ने भी 26 रन बनाए, फिर आखिरी में नेहल वढेरा ने 23 रनों की पारी खेली. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए.
21:19 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Update : 19वें ओवर में मुंबई इंडियंस का 7वां विकेट गिरा
गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर क्रिस जॉर्डन को 4 रन के निजी स्कोर पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया. 19 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (168/7)
21:11 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Update : 18वें ओवर में मुंबई इंडियंस का छठा विकेट गिरा
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा को 26 रन के निजी स्कोर पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया. 18 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (162/6)
21:00 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Update : 17वें ओवर में मुंबई इंडियंस को लगा 5वां झटका
गुजरात टाइटन्स के युवा तेज गेंदबाद यश ठाकुर ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर टिम डेविड को 13 रन के निजी स्कोर पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया. 17 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (149/5)
20:44 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Update : 15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (131/4)
11वें ओवर में मुंबई इंडियंस को लगे दो झटकों बाद उसकी रन गति पर अंकुश लगा है. 15 ओवर की समाप्ति पर तिलक वर्मा (18) और टिम डेविड (8) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
20:22 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Update : 11वें ओवर में मुंबई इंडियंस को लगे दो झटके
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव को 33 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. फिर आखिरी गेंद पर नवीन ने कैमरन ग्रीन (41) को किया बोल्ड. 11 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (105/4)
20:14 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Update : 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (98/2)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही शानदार रही है. 10वें ओवर की समाप्ति पर कैमरन ग्रीन (41) और सूर्यकुमार यादव (27) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैंं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है और दोनो बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं.
19:48 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Update : 5वें ओवर में मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा
लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन (15) को विकेट के पीछे निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (46/2)
19:42 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Update : चौथे ओवर में मुंबई इंडियंस को लगा पहला झटका
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को 11 रन के निजी स्कोर पर आयुष बड़ोनी के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (38/1)
19:31 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Update : मुंबई इंडियंस की पारी हुई शुरू
मुंबई इंडियंस की रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से पहला ओवर क्रुणाल पांड्या ने फेंका. 1 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (5/0)
19:17 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Match Update : लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आज के मैच में अपने पिछले मैच की प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान पर उतरी है.
19:04 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Match Update : मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में एक बदलाव
मुंबई इंडियंस ने आज के महामुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में 1 बदलाव किया है. कुमार कार्तिकेय के स्थान पर ऋतिक शौकीन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
19:02 May 24
LSG vs MI Eliminator Live Match Update : मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
18:44 May 24
LSG vs MI
चेन्नई : लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से हाराकर आईपीएल से बाहर कर दिया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने क्वालिफायर 2 में अपनी जगह बना ली है. अब मुंबई शुक्रवार 26 मई को गुजरात टाइटंस से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला करेगी. मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हुए कैमरून ग्रीन ने 41, सूर्यकुमारयादव ने 33, तिलक वर्मा ने 26, नेहल वढेरा ने 23 रन बनाए. इसके चलते मुंबई ने 8 विकेट पर 182 रन बनाए. 183 रनों के टारगेट को पूरा करने उतरी लखनऊ के लिए मार्कस स्टोईनिस ने 40, काइल मेयर्स ने 18 और दीपक हुड्डा ने 15 रन बनाए. LSG के खिलाफ आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर में केवल 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके लिए आकश को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है. पीयूष चावला और क्रिस जोर्डन ने 1-1 विकेट लिया. मुंबई के गेंदबाजों ने लखनऊ को 101 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया. लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 4, यश ठाकुर ने 3 और मोहसिन खान ने 1 विकेट झटका.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल
सब्स्टिट्यूट इंपैक्ट प्लेयर्स :रमनदीप सिंह, कुमार कार्तिकेय, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, संदीप वारियर
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11
आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान
सब्स्टिट्यूट इंपैक्ट प्लेयर्स :काइल मेयर्स, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह, स्वप्निल सिंह, अमित मिश्रा