लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज खेले जाने वाले 30वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस को हराकर इस साल की अंक तालिका में सर्वोच्च स्थान पर काबिज होने की कोशिश करेगी. वहीं गुजरात टाइटंस की टीम जीत हासिल करके अंक तालिका में 8 अंक हासिल करते हुए तीन अन्य तीनों की बराबरी करना चाहेगी.
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस सीजन में अब तक खेले गए 6 मैचों में 4 मैच जीते हैं, जिससे उसे कुल 8 अंक मिले हैं. वहीं गुजरात टाइटंस ने अब तक खेले गए अपने 5 मैचों में से केवल 3 मैचों में जीत हासिल की है और 2 मैचों में हार के कारण उसके 6 अंक हैं. लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम जीत हासिल करते ही अंक तालिका में सर्वोच्च स्थान पर काबिज हो जाएगी. वहीं गुजरात टाइटंस की टीम जीत हासिल करने के बाद शीर्ष क्रम की 3 टीमों में अपना स्थान बना लेगी.
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक केवल 2 मुकाबले हुए हैं और दोनों मुकाबले गुजरात टाइटंस में जीते हैं. इस तरह से केएल राहुल के पास अपने घरेलू मैदान पर पिछला हिसाब चुकता करने का मौका है. पिछले आईपीएल सीजन में पहला मुकाबला गुजरात की टीम ने वानखेडे स्टेडियम में 5 विकेट से जीता था, जबकि पुणे में खेले गए दूसरे मुकाबले में टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 62 रनों के विशाल अंतर से हराया था.
इस मैच में लखनऊ की टीम पिछले मैच में उस राजस्थान रॉयल्स की टीम को हराया था, जो गुजरात को अहमदाबाद में हरा चुकी थी. वहीं गुजरात की टीम हार के बाद अपनी टीम को जीत की पटरी पर लाने की कोशिश करेगी.