चेन्नई :आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने जा रहा है. कई सालों बाद आज चेन्नई सुपर किंग्स को सुरेश रैना की कमी खलेगी. सुरेश रैना और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक साथ मिलकर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई आईपीएल सीजन्स में खेले हैं.
कई आईपीएल मैचों में खेलने वाले सुरेश रैना पहली बार चेपॉक स्टेडियम में महेन्द्र सिंह धोनी की टीम के साथ नहीं दिखाई देंगे. इसको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के साथ साथ सुरेश रैना के फैंस के द्वारा तरह तरह के मीम्स व फोटो शेयर करके याद किया जा रहा है.
आपको बता दें कि 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रैना को ऑक्शन के दौरान न तो रिटेन किया और न ही किसी अन्य टीम ने उनको अपनी टीम में खरीदा है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था, जब सुरेश रैना जैसा खिलाड़ी अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची में रहा.