दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Gautam Gambhir Controversy : इस बात पर भड़के दर्शक, लखनऊ के इस खिलाड़ी को फेंक के मारा नट बोल्ट - राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में विवाद

SRH Fans Angry Over No Ball Decision : लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर किसी न किसी विवाद की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. गौतम गंभीर और विराट कोहली के झगड़े में अब नया टर्न आ गया है. लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लाइव मैच में एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया. इस ड्रामे में एक खिलाड़ी चोटिल भी हो गया है.

Lucknow Super Giants
लखनऊ सुपर जाएंट्स

By

Published : May 14, 2023, 4:52 PM IST

Updated : May 14, 2023, 5:32 PM IST

नई दिल्ली :IPL 2023 के 58वें मैच में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक नया विवाद खड़ा हो गया. शनिवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा. लेकिन लाइव मैच में अंपायर के एक फैसले पर SRH के फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने विरोधी टीम के डग आउट पर नट बोल्ट से हमला बोल दिया. यह विवाद इतना बढ़ गया था कि मैच को बीच में ही रोकना पड़ा था. इस मुकाबले सनराइजर्स को हराकर क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में लखनऊ ने जीत हासिल की है.

विराट कोहली के साथ लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर के विवाद के बाद लखनऊ फ्रैंचाइजी अपने पैर फूंक-फूंक कर रख रही हैं. लेकिन इसके बाद भी लखनऊ टीम दर्शकों की चपेट में आ गई. सनराइजर्स के खिलाफ राजीव गांधी मैदान में लाइव मैच के दौरान दर्शकों ने लखनऊ टीम पर नट बोल्ट फेंककर अपना गुस्सा निकाला. इस विवाद में लखनऊ बाल-बाल बचे. सनराइजर्स के होमग्राउंड पर अंपायर द्वारा लिया गया एक नो बॉल डिसीजन काफी महंगा साबित हुआ. गुस्साए दर्शकों ने लखनऊ के डग आउट में नट बोल्ट फेंकना शुरू किया और यह हंगामा मैच के 19वें ओवर के दौरान हुई.

यह सारा बवाल LSG के बॉलर आवेश खान की नो बॉल को लेकर खड़ा हुआ है. आवेश खान के सामने क्रीज पर सनराइजर्स के अब्दुल समद बल्लेबाजी कर रहे थे. उस दौरान अपंयार ने गेंद को नो बॉल करार नहीं दिया. इसके साथ ही फ्रीट हिट को भी सिरे से खारिज कर दिया. अंपायर के इस फैसले के बाद SRH के फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. रिपोट्स के मुताबिक इस बवाल के बाद मैदान पर नट बोल्ट फेंके गए थे. इसके बाद लखनऊ टीम के अधिकारियों ने नाराजगी जताई.

जोंटी रोड्स ने किया खुलासा इस खिलाड़ी को मारा गया था नट बोल्ट
लखनऊ सुपर जाएंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोट्स ने एक पोस्ट शेयर करके एक दावा किया है. जोंटी के अनुसार दर्शकों ने नट बोल्ट लखनऊ टीम के बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ के सिर पर मारा था. जोंटी ने ट्वीट कर लिखा कि 'दर्शकों द्वारा फेंके गए नट बोल्ट लखनऊ के डगआउट पर नहीं बल्कि टीम के खिलाड़ियों को मारे गए थे, जब प्रेरक मांकड़ लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे. उस दौरान प्रेरक के सिर पर नट बोल्ट लगा था'.

पढ़ें-Yashasvi Jaiswal IPL 2023 : भारत के लिए खेलेंगे यशस्वी जायसवाल!

Last Updated : May 14, 2023, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details