लखनऊ : लखनऊ सुपरजाइंट्स के रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के साथ मैच के दौरान रविवार को आउटफील्ड में गेंद को पकड़ने की कोशिश में केएल राहुल के हिप फ्लेक्सर में चोट लग गई, जबकि जयदेव उनादकट नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान चोट लगने से घायल हो गए. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी शामिल हैं. इनकी चोट गंभीर होने पर टीम इंडिया को इन खिलाड़ियों के बदले अन्य खिलाड़ियों को मौका देना पड़ सकता है.
बताय़ा जा रहा है कि लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के चोटिल होने के कारण अगले कुछ मैचों में खेल नहीं पाएंगे. इन दो बड़े खिलाड़ियों के घायल होने से लखनऊ सुपरजाइंट्स को बड़ा झटका लगा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे मैच में दूसरे ओवर में ही एक गेंद का पीछा करते समय राहुल अपनी दाहिनी हैमस्ट्रिंग चोटिल कर बैठे थे और वह मैदान पर दर्द से कराहने लगे थे. इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए. जबकि तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को रविवार को नेट्स में फॉलो-थ्रू के दौरान फिसल कर गिरने से कोहनी में चोट लग गयी. इससे वह अपना बायां कंधा चोटिल कर लिया है.
लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल की चोट की स्थिति पर अभी आगे के अपडेट का इंतजार है, जबकि उनादकट को स्कैन के लिए मुंबई जाने की जरूरत बतायी जा रही है. दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने के दौरान वह काफी दर्द में दिख रहे थे और टीम फिजियो को उनकी चोट पर बर्फ लगाते और उपचार में मदद करते देखी गयी. हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि क्या जयदेव का कंधा खिसका है या किसी और तरह से चोट लगी है. वह सामान्य इलाज से ठीक होंगे या उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन की जरूरत पड़ेगी.