दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Virat Kohli 6th IPL Century : मेंटर का विराट से है 36 का आंकड़ा, टीम ने दी शतक की बधाई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने आईपीएल का अपना छठा शतक जड़ा. विराट अब क्रीस गेल के साथ संयुक्त रूप से आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं... इस शतक के बाद विराट कोहली को खूब बधाइयां मिल रही हैं...

virat kohli
विराट कोहली

By

Published : May 19, 2023, 4:35 PM IST

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच गुरुवार को टाटा आईपीएल 2023 का 65वां मैच खेला गया. प्लेऑफ की रेस में बने रहने को लेकर आरसीबी के लिए यह मैच करो या मरो जैसा था. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 186 रन का स्कोर बनाया. क्रिकेट एक्सपर्ट्स मान रहे थे कि सनारइजर्स हैदराबाद के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने आरसीबी के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होगा, लेकिन कल का दिन विराट कोहली का था. विराट ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कल आईपीएल में 1489 दिन बाद अपना छठा आईपीएल शतक जड़ दिया. शतक के बाद चारों ओर से विराट को बधाईयां मिलीं. इस कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी विराट कोहली के शतक को लेकर ट्वीट किया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने विराट की प्रशंसा करते हुए किया ट्वीट
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में शतक जड़ने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑफिसियल ट्विटर् हैंडल से एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में लिखा था, 'विराट कोहली अपने सबसे अच्छे रूप में'. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के फैन्स और विराट कोहली के फैन्स के बीच एक तीखी बहस छिड़ गई. एक यूजर ने लिखा, 'इस ट्वीट को डिलीट कर दो, नवीन-उल-हक और गौतम गंभीर बुरा नाम जायेंगे'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'यह ट्वीट पढ़ कर आपका कोच टीम ना छोड़ दे, थोड़ा ध्यान से'. वहीं कुछ यूजर्स लखनऊ द्वारा किए गए इस ट्वीट की प्रसंशा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आपने हमारा सम्मान अर्जित किया, लखनऊ'.

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच गुरुवार को खेले गए मैच पर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भी नजर थी. अगर आरसीबी कल के मैच में हार जाती तो चेन्नई और लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाती. लेकिन विराट कोहली ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी. आपको यह भी याद दिला दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी के मैच में विराट कोहली की तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक से बीच मैदान पर तीखी बहस हुई थी. मैच खत्म होने के बाद एलएसजी के मेंटर गौतम गंभीर भी विराट कोहली से भिड़ गए थे. उस दिन के बाद से ही दोनों के फैंस के बीच भी सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर छिड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें - SRH vs RCB : एक मैच में ही बन गए आधा दर्जन से अधिक IPL रिकॉर्ड, कोहली निकले आगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details