नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम में क्विंटन डी कॉक का अब तक न खेल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने को मौजूद डी कॉक को एकादश में लगातार मिस किया जा रहा है. इस बात पर केएल राहुल ने कहा कि उनकी लगातार अनुपस्थिति से उनको "बुरा लग रहा है" और उनकी टीम में न खेल पाना "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण" है.
डी कॉक सुपर जायंट्स के सीज़न के शुरुआती दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि वह अपने देश की टीम के साथ सीरीज खेल रहे थे. ऐसे में काइल मेयर्स को मौका मिला तो वह टॉप ऑर्डर में काबिज हो गए. मेयर्स लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाए हैं. अपनी 5 पारियों में 168 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं. इस दौरान उनका 168.00 का स्ट्राइक रेट भी बरकरार है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेयर, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और एक तेज गेंदबाज के रूप में या तो मार्क वुड, रोमारियो शेफर्ड या नवीन-उल-हक को इस सीज़न में अपनाया है. केवल चार विदेशी खिलाड़ियों के रूप में इस्तेमाल करने के नियम के कारण डी कॉक को समायोजित करने में परेशानी हो रही है. ऐसे में केएल राहुल आगे के मैचों में उनके लिए जगह बना सकते हैं.