जयपुर : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेल में धीमे ओवर गति बनाए रखने के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल पर जुर्माना लगाया गया है. राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. स्लो ओवर रेट के तहत यह उनकी टीम का यह पहला मामला है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया था.
आईपीएल की ओर से जारी बयान में आचार संहिता के उल्लंघन का खुलासा किया गया है. इस मामले में बताया गया है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर बुधवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है. न्यूनतम ओवर-रेट के पहले मामले के संज्ञान में आने पर आईपीएल की आचार संहिता के तहत केएल राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.