मोहाली: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2023 के 38वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन का स्कोर खड़ा किया जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा और इस सीजन में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.
लखनऊ ने आरसीबी के 7 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा
पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के 7 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. आरसीबी ने साल 2016 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 248 रन का स्कोर बनाया था जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था, लेकिन शुक्रवार को लखनऊ ने 257 रन का स्कोर बनाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. हालांकि लखनऊ आरसीबी के सबसे बड़े आईपीएल स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र 7 रनों से चूक गई. बता दें कि आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है. साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेलते हुए आरसीबी ने 263 रन का स्कोर खडा़ किया था.