नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में मंगलवार शाम 7:30 बजे से टाटा आईपीएल 2023 का 63वां मैच खेला जायेगा. दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबला है. इस मुकाबले में दोनों टीमें अपने अच्छे खेल से मैच जीतकर 2 प्वाइंट हासिल करना चाहेंगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाला यह मैच एलएसजी के लिए करो या मरो जैसा है, ऐसे में उसे अपने नियमित लखनऊ सुपर जायंट्स की खूब कमी खलेगी.
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जड़े थे 2 शतक
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैच में उसे जीत हासिल हुई है. इन दोनों ही जीत के हीरो एलएसजी के कप्तान केएल राहुल रहे थे. राहुल ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दोनों मैच में शतक जमाया था. मजे की बात ये ही की दोनों ही मैचों में राहुल 103 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे. पहले मैच में एसएसजी ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से मात दी थी, वहीं दूसरा मैच उसने 36 रनों से जीता था. आज भी लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से है ऐसे में उसे केएल राहुल की कमी खिलना लाजमी है.