दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

LSG vs GT : लखनऊ को खलेगी कप्तान केएल राहुल की कमी, पिछले सीजन में अकेले दम पर मुंबई को हराए थे दो मैच - indian premier league 2023

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ आज शाम को खेले जाने वाला लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए करो या मरो जैसा है. इस मैच में एलएसजी को अपने नियमित कप्तान केएल राहुल कि खूब कमे खलेगी क्योंकि पिछले सीजन में उन्होंने अकेले दम पर मुंबई इंडियंस को दो मैचों में मात दी थी...

KL rahul
केएल राहुल

By

Published : May 16, 2023, 5:23 PM IST

नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में मंगलवार शाम 7:30 बजे से टाटा आईपीएल 2023 का 63वां मैच खेला जायेगा. दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबला है. इस मुकाबले में दोनों टीमें अपने अच्छे खेल से मैच जीतकर 2 प्वाइंट हासिल करना चाहेंगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाला यह मैच एलएसजी के लिए करो या मरो जैसा है, ऐसे में उसे अपने नियमित लखनऊ सुपर जायंट्स की खूब कमी खलेगी.

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जड़े थे 2 शतक
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैच में उसे जीत हासिल हुई है. इन दोनों ही जीत के हीरो एलएसजी के कप्तान केएल राहुल रहे थे. राहुल ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दोनों मैच में शतक जमाया था. मजे की बात ये ही की दोनों ही मैचों में राहुल 103 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे. पहले मैच में एसएसजी ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से मात दी थी, वहीं दूसरा मैच उसने 36 रनों से जीता था. आज भी लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से है ऐसे में उसे केएल राहुल की कमी खिलना लाजमी है.

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जांघ में लगी गंभीर चोट के कारण केएल राहुल को बीच में ही आईपीएल के इस सीजन से बाहर होना पड़ा था. एलएसजी ने उनकी गैर मौजूदगी में क्रुणाल पांड्या को कप्तान बनाया है. केएल राहुल की जांघ की सफलतापूर्वक सर्जरी हो चुकी है और वो मैदान पर वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. एलएसजी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. उसका एक मैच आज मुंबई इंडियंस से है वहीं अगला मैच उसे शनिवार, 20 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है.

ये भी पढ़ें - LSG vs MI : लखनऊ सुपर जाएंट्स से अपना पुराना हिसाब चुकता करने उतरेंगे रोहित, प्ले ऑफ में जाने का आज है मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details