दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

LSG vs SRH : दोनों कप्तानों को 11 खिलाड़ियों को चुनने में होगी मुश्किल, मार्कराम को टक्कर देंगे डी कॉक

इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें अपने पिछले मैच की हार को जीत में बदलने की कोशिश करेंगी. दोनों टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी जुड़ चुके हैं, जिससे अंतिम एकादश में कई खिलाड़ियों को जगह बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी..

LSG vs SRH Ekana Stadium Lucknow IPL 2023 Match
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद

By

Published : Apr 7, 2023, 1:09 PM IST

लखनऊ :आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भिड़ने जा रही है. इस मैच में दोनों टीमों को अंतिम एकादश चुनने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी क्योंकि दोनों टीमों के साथ कई दिग्गज खिलाड़ी जुड़ चुके हैं. ऐसी स्थिति में किसी को टीम से बाहर करना आसान नहीं माना जा रहा है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं और आज के मैच में पहली बार कप्तान के रूप में खेलेंगे.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपनी टीम को जीत की पटरी पर लाने की कोशिश करेगी. इसके लिए टीम के साथ जुड़ चुके क्विंटन डी कॉक को टीम में शामिल किया जाएगा और वह विकेटकीपर की भी भूमिका निभाएंगे.

आपको याद होगा कि काइल मेयर्स आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन क्विंटन डी कॉक की गैर-हाजिरी में मिले मौके को उन्होंने भुनाते हुए दो तेजतर्रार अर्धशतक बना दिए हैं, अगर क्विंटन डी कॉक टीम में आते हैं तो सुपर जायंट्स को उनको टीम में सेट करना पड़ेगा. इसके लिए कौन-किस नंबर पर खेलेगा यह देखने वाली बात होगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स के क्विंटन डी कॉक और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम

डी कॉक के उपलब्ध होने से किसी एक विदेशी खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है. ऐसे में निकोलस पूरन या मार्कस स्टोइनिस को बाहर बैठना पड़ सकता है. पूरन ने दोनों मैचों में उपयोगी बल्लेबाजी की है, तो वहीं स्टोइनिस एक अतिरिक्त गेंदबाज के विकल्प बनकर टीम में शामिल हैं. बल्लेबाजी भी वह जरूरत के हिसाब से करते हैं.

अपने घर में पहली जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी पहला मैच अपने होम ग्राउंड पर हारने के बाद अपना दूसरा मैच खेलने के लिए लखनऊ पहुंची है. राजस्थान रॉयल्स के मैच में सनराइजर्स के पास कप्तान एडेन मार्करम भी नहीं थे. वहीं हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं, जिससे कप्तान एडेन मार्करम अबकी बार एक मजबूत एकादश के साथ लखनऊ को टक्कर देने के लिए उतरेंगे.

ऐसे बोलते हैं आंकड़े
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करके अधिक मैच जीते हैं, लेकिन रनों का पीछा करने में टीम दबाव में आ जाती है. पिछले आईपीएल सीजन से अब तक के आंकड़ें देखें तो सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 में से 8 मैच जीते हैं, लेकिन जब लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है, तो वे 8 में से केवल 2 ही मैच जीत पाए हैं.

गेंदबाजी में टीम के गेंदबाज मार्क वुड काफी अच्छे फॉर्म में हैं. 2022 के बाद से उनके आंकड़ें को देखा जाय तो मार्क वुड ने हर आठवीं गेंद पर एक विकेट लिया है. ऐसे में उनसे आगे भी ऐसी ही उम्मीद है. दो अर्धशतक लगाने वाले मेयर्स और निकोलस पूरने के लिए आदिल राशिद बेहतर साबित हो सकते हैं. पूरन को आदिल राशिद ने 36 गेंदों में दो बार आउट करते हुए सिर्फ 31 रन दिए हैं.

पहले बल्लेबाजी का लाभ
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को फायदा मिलता है. यहां खेले गए 31 टी-20 मैचों में पहले खेलने वाली टीम को 17 मैच में जीत और 14 मैचों में हार मिली हैं. वहीं गेंदबाजों के आंकड़े बताते हैं कि यहां कि पिच पर तेज गेंदबाजों (7.87) की तुलना में स्पिनर (6.49) अधिक किफायती रहे हैं.

इसे भी पढ़ें...ऑलराउंडर के रूप में खुद को स्थापित कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर, जानिए इनके रिकॉर्ड्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details