दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL Today Fixtures : लखनऊ के साथ होगी दिल्ली की टक्कर, जानें आंकड़ों में कौन है भारी

IPL Today Fixtures : IPL 2023 के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स भिड़ेंगी. दिल्ली की कमान इस बार ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर के हाथ में है. जायंट्स का आईपीएल में ये दूसरा सीजन है.

LSG vs DC IPL Today Fixtures
LSG vs DC

By

Published : Apr 1, 2023, 9:41 AM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2022 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कमाल का प्रदर्शन किया था. केएल राहुल की कप्तानी में टीम 14 में से नौ मैच जीत कर टॉप 4 में रही थी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ( डीसी ) 16 सीजन खेल चुकी है. लेकिन अभी तक चैंपियन नहीं बन सकी. दिल्ली छह बार प्लेऑफ और एक बार फाइनल में पहुंची है. आईपीएल 2020 में डीसी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला था. फाइनल में दिल्ली का हार का सामना करना पड़ा

आज लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants ) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals ) तीसरी बार आमने-सामने होंगी. इस बार दिल्ली की कप्तानी डेविड वॉर्नर ( David Warner ) को मिली है. डीसी ( DC ) के नियमित कप्तान ऋषभ पंत कार हादसे के बाद टीम में वापसी नहीं कर पाये हैं इसलिये वॉर्नर को कैप्टन बनाया गया है. वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे हैं. उनकी अगुआई में हैदराबाद ने 2016 में खिताब जीता था. फाइनल में सनराइजर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था. ऑलराउंडर अक्षर पटेल दिल्ली के वाइस कैप्टन हैं. पटेल गेंजबाजी और बल्लेबाजी से मैच का पासा पलट सकते हैं.

हेड टू हेड
लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG ) और दिल्ली कैपिटल्स ( DC ) आज तक दो बार आमने-सामने हुई हैं. इन दोनों मुकाबलों में राहुल की टीम ने बाजी मारी थी. सात अप्रैल 2022 को खेले गए मुकाबले में जायंट्स ने दो गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत दर्ज की थी. एक मई 2022 को दोनों दूसरी बार भिड़ीं. इस बार भी जायंट्स ने दिल्ली को कांटे के मुकाबले में छह रन से हराया था. तब दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत थे.

इसे भी पढ़ें-IPL Today Fixtures : शिखर धवन और नीतीश राणा की टीमों के बीच होगा मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details