नई दिल्ली : सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से जीत मिली थी. कांटे के इस मैच में लखनऊ सुपर जांयट्स ने आखिरी गेंद पर 1 विकेट से मैच जीता था. इस शानदार जीत को हासिल करने के बाद आज बुधवार को टीम के स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अयोध्या पहुंचकर निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के दर्शन किए हैं जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है. पुलिसकर्मियों के साथ श्रीराम मंदिर के सामने की रवि बिश्नोई की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
रामलला की शरण में रवि बिश्नोई
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले रवि बिश्नोई मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. बिश्नोई नाइट क्लब पार्टी के स्थान पर अमूमन धार्मिक स्थलों पर ज्यादा नजर आते हैं. हाल ही में वो अयोध्या पहुंचे हैं. जहां उन्होंने निर्माणाधीन राम लला के भव्य मंदिर के दर्शन किए हैं. आपको बता दें कि रवि बिश्नोई लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और अपनी गेंदबाजी के दम पर वो कभी भी मैच का रुख मोड़ देते हैं. बीच के ओवरों के साथ-साथ बिश्नोई डेथ ओवर्स में भी बॉलिंग करने में माहिर हैं. बिश्नोई जरूरी समय पर अपनी टीम को विकेट निकालकर देते हैं. बिश्नोई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को कई मैचों में अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर जीत दिलाई है.