चेन्नई : लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से आईपीएल 2023 का छठा मैच खेला जाएगा. अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया था. वहीं आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. आज के मैच में दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. गुजरात के खिलाफ 92 रनों की पारी खेलने वाले चेन्नई के बल्लेबाज ऋतुराज का सामना आज दिल्ली के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड से होगा. लेकिन LSG के कई स्टार प्लेयर्य आज के मैच में एमएस धोनी को जीताना चाहते हैं.
धोनी को जीताना चाहते हैं LSG के प्लेयर्स
दरअसल चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक फनी वीडियो पोस्ट की गई है जिसमें लखनऊ के कई खिलाड़ी धोनी को जीताने की बात बोल रहे हैं. इस वीडियो में फेमस कॉमेडियन युट्यूबर शुभम गौर LSG के कई खिलाड़ियों से धोनी को लेकर बात कर रहे हैं जिसका वो फनी अंदाज में जवाब दे रहे हैं. इस वीडियो में लखनऊ के गेंदबाज रवि बिश्नोई, आवेश खान, नवीन-उल-हक और यश ठाकुर नजर आ रहे हैं.