दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Amit Mishra Krunal Pandya Video : 40 साल के गेंदबाज की फुर्ती पर फिदा हुए पांड्या, देखें Video - अमित मिश्रा क्रुणाल पांड्या वीडियो

Amit Mishra Krunal Pandya IPL 2023 : लखनऊ सुपर जाएंट्स के स्टार बॉलर क्रुणाल पांड्या ने अमित मिश्रा की जमकर तारीफ की है. मिश्रा ने आईपीएल के 10 मैच में एक शानदार कैच लपका था. इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही हैं. वहीं, पांड्या ने भी इस मुकाबले में अपनी गेंदबाजी का नजारा पेश किया.

Amit Mishra Krunal Pandya IPL 2023
अमित मिश्रा क्रुणाल पांड्या

By

Published : Apr 8, 2023, 2:25 PM IST

नई दिल्ली :IPL का 10वां मैंच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 5 विकेट जीत दर्ज की. 8 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा है. इस मैच में 40 साल के गेंदबाज अमित मिश्रा ने कमाल की फुर्ती दिखाते हुए एक शानदार कैच पकड़ा था. मिश्रा का यह कैच सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें लखनऊ के ऑलराउंडर कुणाल पांड्या और अमित मिश्रा अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन बातों-बातों में पांड्या ने अमित मिश्रा से एक अजीब सवाल पूछ दिया.

इंटरनेट पर लखनऊ के गेंदबाज अमित मिश्रा और कुणाल पांड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दोनों खिलाड़ी 8 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में के बारे में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. अमित मिश्रा ने कुणाल पांड्या से पूछा कि आपने प्रेशर में रहकर तीन विकेट चटकाए इसके लिए आपकी क्या प्लानिंग थी. इसके जबाव में पांड्या ने कहा कि मेरे लिए यह एक बहुत अच्छा अनुभव था और काफी मुश्किल भी था. इसके बाद पांड्या ने मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि आपके लिए तो विकेट झटका बहुत आसान है.

चीते जैसी फुर्ती हवा में उड़कर लपका कैच
इससे पहले अमित मिश्रा IPL में डेकन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. अब IPL 2023 के 16वें सीजन में 40 की उम्र अमित मिश्रा ने लखनऊ फ्रेंचाइजी में एंट्री की और अपना शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल का 10वां मैच जीतकर लखनऊ ने इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. इस मैच में मिश्रा ने 2 विकेट चटकाए, लेकिन उन्होंने 18वें ओवर में SRH के राहुल त्रिपाठी के शॉट पर हवा में डाइव मारकर शानदार कैच लपक लिया. उनकी इस जीते जैसी फुर्ती ने फैंस के दिलों को जीत लिया है. मिश्रा ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 3 हैट्रिक लगाई हैं. इस लीग में उन्होंने 154 मुकाबलों में 166 विकेट लिए हैं. उन्होंने IPL में 541 ओवर फेंके और 1154 बॉल पर कोई रन नहीं खर्च किया है. IPL 2022 ऑक्शन में मिश्रा अनसोल्ड रहे थे. लेकिन आईपीएल 2023 में उन्हें लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 50 लाख रुपये खर्च करके टीम में शामिल किया था.

गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कुणाल पांड्या का जलवा
केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने 16वें में 5 विकेट खोकर127 रन स्कोर करकर मैच जीत लिया. इस मैच के हीरो रहे केएल राहुल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 जोड़. कुणाल पांड्या को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड मिला. पांड्या ने बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 34 रन बनाए. इस लीग के तीसरे मुकाबले में लखनऊ ने अपना पहला मैच 1 अप्रैल खेला था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से मात दी थी. लेकिन इसके बाद लखनऊ ने अपना दूसरा मैच गवा दिया था. इसमें एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 रनों से जीत हासिल की थी.

पढ़ें-ICC Mens Player of the Month March 2023 : प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए इन दिग्गजों का नाम नॉमिनेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details