अहमदाबाद:आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. गुजरात की टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीता. इस फाइनल मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने. इस मैच में एक रिकॉर्ड गुजरात के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के नाम भी दर्ज हुआ. लॉकी फर्ग्यूसन ने उमरान मलिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दरअसल, फाइनल मैच में जब राजस्थान बैटिंग कर रही थी तब लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी. उन्होंने 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी. उमरान बतौर भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं. राजस्थान की बैटिंग के दौरान गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 5वां ओवर फर्ग्यूसन को दिया.
इस दौरान फर्ग्यूसन ने ओवर की आखिरी गेंद को सबसे तेज फेंका. उन्होंने 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह गेंद फेंकी. फर्ग्यूसन ने इसी ओवर की चौथी गेंद को भी काफी तेज फेंका था. यह गेंद उन्होंने 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. फर्ग्यूसन से पहले शॉन टैट भी 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंक चुके हैं.
फाइनल मैच में तोड़ा रिकॉर्ड
अगर आईपीएल में भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो उमरान मलिक ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान ने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी थी. उमरान के इस रिकॉर्ड को फर्ग्यूसन ने फाइनल मैच में तोड़ दिया.