हैदराबाद : राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का चौथा मैच खेला जा रहा है. सनराइजर्स के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. मैदान पर उतरे राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और हैदराबाद की मजबूत बॉलिंग लाइन अप की जमकर क्लास दी. दोनों ने पावरप्ले में कुल 85 रन बटोरे, जो सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा पावरप्ले में बनाया गया अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर है. हालांकि पावरप्ले के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर फजल हक फारुकी ने जोस बटलर को आउट कर दिया.
जोस बटलर ने 20 गेंद में जड़ा अर्धशतक
पिछले सीजन के औरेंज कैप होल्डर खिलाड़ी और राजस्थान के लिए मैच विनर रहे जोस बटलर ने पिछले सीजन में जहां से छोड़ा था इस सीजन में वहीं से शुरुआत की है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में ही जोस बटलर ने अपने मंसूबे साफ कर दिए है. बटलर ने यशस्वी जायसवाल के साथ 35 गेंदों में 85 रनों की साझेदारी की और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. बटलर ने सीजन के अपने पहले मैच में ही 22 गेंदों में 54 रनों पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए.