दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Krunal Pooran Viral Video : क्रुणाल ने पूरन को स्वीमिंग पूल में दिया धक्का, पूरन के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल - क्रुणाल पांड्या मीम वीडियो

लखनऊ सुपर जायंट्स के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या का बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को स्विंमिंग पूल में गिराने और पूल में गिरने के बाद पूरन के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.

krunal pandya and nicholas pooran
क्रुणाल पांड्या और निकोलस पूरन

By

Published : Apr 11, 2023, 8:03 PM IST

नई दिल्ली : सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर हराया था. लखनऊ सुपर जायंट्स की इस शानदार जीत के हीरो रहे बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन. पूरन ने कल के मैच में 15 गेंद में अर्धशतक पूरा कर आईपीएल-2023 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. पूरन की 19 गेंद में 62 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 विकेट से मात दी. इस शानदार जीत के बाद एलएसजी के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर निकोलस पूरन के साथ कि एक फनी वीडियो शेयर की है जिसमें वो पूरन को स्वीमिंग पूल में धक्का दे देते हैं. दोनों की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

क्रुणाल ने पूरन को स्वीमिंग पूल में गिराया
वीडियो में क्रुणाल पूल साइड पर खड़े हैं और पूरन को स्वीमिंग पूल में गिराने की कोशिश कर रहे हैं. पूरन स्वीमिंग पूल के चारों और लगे तारों को पकड़कर खुद को उनसे बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन क्रुणाल उन्हें स्वीमिंग पूल में गिरा देते है. पूरन स्वीमिंग पूल में पहुंचकर अपनी गिली टी-शर्ट को उतारकर स्वीमिंग पूल के बाहर खड़े क्रुणाल पांड्या के ऊपर फेंककर मारते हैं, जो क्रुणाल को जाकर लगती है. पूरन इसके बाद बोलते हैं, 'यह एक अच्छा शॉट था'... क्रुणाल ने इस वीडियो को 'द बॉयज़' मीम के साथ शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल है.

क्रुणाल-पूरन का आईपीएल 2023 में अब तक का प्रदर्शन
क्रुणाल पांड्या और निकोलस पूरन दोनों ने ही आईपीएल 2023 के अब तक खेले गए मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. दोनों ही खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मैच विनर खिलाड़ी हैं. क्रुणाल ने 4 मैचों में 58 रन और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी हासिल किए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 3 विकेट के साथ 34 रन बनाने वाले क्रुणाल प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. वहीं पूरन ने 4 मैचों में 47 के औसत से 141 रन बनाए हैं. आरसीबी के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में पूरन प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. आरसीबी के खिलाफ मैच में पूरन ने आईपीएल 2023 की सबसे तेज फिफ्टी भी जड़ी थी.

ये भी पढ़ें - Fastest 50 of IPL 2023 : निकोलस पूरन ने 15 गेंद में जड़ी तूफानी फिफ्टी, मैच के बाद बताई अपनी स्ट्रेटेजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details