नई दिल्ली : सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर हराया था. लखनऊ सुपर जायंट्स की इस शानदार जीत के हीरो रहे बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन. पूरन ने कल के मैच में 15 गेंद में अर्धशतक पूरा कर आईपीएल-2023 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. पूरन की 19 गेंद में 62 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 विकेट से मात दी. इस शानदार जीत के बाद एलएसजी के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर निकोलस पूरन के साथ कि एक फनी वीडियो शेयर की है जिसमें वो पूरन को स्वीमिंग पूल में धक्का दे देते हैं. दोनों की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
क्रुणाल ने पूरन को स्वीमिंग पूल में गिराया
वीडियो में क्रुणाल पूल साइड पर खड़े हैं और पूरन को स्वीमिंग पूल में गिराने की कोशिश कर रहे हैं. पूरन स्वीमिंग पूल के चारों और लगे तारों को पकड़कर खुद को उनसे बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन क्रुणाल उन्हें स्वीमिंग पूल में गिरा देते है. पूरन स्वीमिंग पूल में पहुंचकर अपनी गिली टी-शर्ट को उतारकर स्वीमिंग पूल के बाहर खड़े क्रुणाल पांड्या के ऊपर फेंककर मारते हैं, जो क्रुणाल को जाकर लगती है. पूरन इसके बाद बोलते हैं, 'यह एक अच्छा शॉट था'... क्रुणाल ने इस वीडियो को 'द बॉयज़' मीम के साथ शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल है.