सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए 229 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनी सकी और 23 रनों के अंतर से यह मैच गंवा बैठी. हालांकि केकेआर की शुरुआत बेहद खराब हुई थी और 20 रन के स्कोर पर उसने अपने 3 विकेट खो दिए थे. फिर मैदान पर उतरे कप्तान नितीश राणा ने पारी को संभाला और तेजी से रन बनाए. केकेआर के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए. आंद्रे रसेल भी कुछ कमाल नहीं कर सके. नितीश राणा ने 41 गेंद में 75 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवरों में केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी टीम को जीताने की भरपूर कोशिश की लेकिन तक भी केकेआर ने 23 रनों से सह मैच गंवा दिया. रिंकू सिंह 31 गेंद में 58 रन बनाकर नॉटआउट रहे. सनराइजर्स हैदराबाद की सीजन की यह लगातार दूसरी जीत है.
KKR vs SRH IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 रनों से जीता मैच, हैरी ब्रुक ने जड़ा मेडन आईपीएल शतक
00:19 April 15
KKR vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 रनों से जीता मैच
22:41 April 14
KKR vs SRH LIVE : 15 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (142/5)
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा (68) और स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (19) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाज अपनी टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. केकेआर को मैच जीतने के लिए अब 30 गेंद में 87 रन चाहिए.
22:26 April 14
KKR vs SRH LIVE : नितीश राणा ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
केकेआऱ के कप्तान नितीश राणा ने 25 गेंद का सामना करते हुए अपना अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस तूफानी पारी में राणा ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. राणा ने उमरान मलिक के एक ओवर में 28 रन ठोके थे.
22:21 April 14
KKR vs SRH LIVE : 11वें ओवर में केकेआर को लगा पांचवा झटका, रसेल आउट
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज मयंक मारकंडे ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल को 3 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 11 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (99/5)
22:16 April 14
KKR vs SRH LIVE : 10 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (96/4)
केकेआर इस मैच में 229 रनों का पीछा कर रही है लेकिन उसने अपने 4 विकेट गंवा दिए है. 10 ओवर की समाप्ति पर नितीश राणा (42) और आंद्रे रसेल (3) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. केकेआर को मैच जीतने के लिए अब 60 गेंद में 133 रन चाहिए.
22:09 April 14
KKR vs SRH LIVE : 9वें ओवर में केकेआर को लगा चौथा झटका
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज मयंक मारकंडे ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नारायण जगदीशन को 36 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 9 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (84/4)
21:52 April 14
KKR vs SRH LIVE : 5 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (34/3)
229 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछे करने उतरी केकेआर की बेहद ही खराब शुरुआत रही है. केकेआर ने अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए हैं. 5वें ओवर की समाप्ति तक नितीश राणा (2) और एन जगदीसन (20) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
21:11 April 14
KKR vs SRH LIVE : 20 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (228/4)
सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 228 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. हैरी ब्रुक 55 गेंद में 100 रन बनाकर रहे नॉट आउट.
21:09 April 14
KKR vs SRH LIVE : हैरी ब्रुक ने जड़ा आईपीएल 2023 का पहला शतक
हैरी ब्रुक ने मात्र 55 बॉल का सामना करते हुए जड़ा शानदार शतक. यह सीजन का पहला शतक है.
20:59 April 14
KKR vs SRH LIVE : 19वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को लगा चौथा झटका
केकेआर के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा को 32 रन के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया. रसेल को पैर में क्रैम्प आ गया है इसलिए वो अब मैदान से बाहर जा रहे हैं. 19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (215/3)
20:40 April 14
KKR vs SRH LIVE : 15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (157/3)
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ओपनर हैरी ब्रुक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही है. हैदराबाद की टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. 15 ओवर के पूरे होने पर हैरी ब्रुक (77) और अभिषेक शर्मा (3) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
20:29 April 14
KKR vs SRH LIVE : एडेन मार्करम ने 25 गेंद में जड़ा तूफानी अर्धशतक, अगली गेंद पर हुए आउट
सनराइडर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने 25 गेंद पर अपना अर्धशतक किया पूरा, फिर अगली ही गेंद पर वरूण चक्रवर्ती ने मार्करम को किया आउट. अपनी इस तूफानी पारी में मार्करम ने 5 छ्क्के और 2 चौके जड़े.
20:23 April 14
KKR vs SRH LIVE : हैरी ब्रुक ने जड़ा आईपीएल का अपना मेडन अर्धशतक
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने 32 गेंद का सामना करते हुए जड़ा अर्धशतक. हैरी ब्रुक का यह मेडन आईपीएल अर्धशतक है. अपनी इस पारी में ब्रुक ने 5 चौके और 2 छक्के जड़े.
20:18 April 14
KKR vs SRH LIVE : 10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (94/2)
सनराइजर्स हैदराबाद एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. 10 ओवर की समाप्ति पर हैरी ब्रुक (48) और एडेन मार्करम (20) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों ही बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं.
19:50 April 14
KKR vs SRH LIVE : 5वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को लगे दो झटके
केकेआर के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने 5वें ओवर की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल (9) को किया आउट. फिर आखिरी गेंद पर उन्होंने राहुल त्रिपाठी को 9 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 5 ओवर की समाप्ति पर हैरी ब्रुक 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. 5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (57/2)
19:30 April 14
KKR vs SRH LIVE : सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी हुई शुरू
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हैरी ब्रुक और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने फेंका. 1 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (14/0)
19:02 April 14
KKR vs SRH LIVE : सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11 में एक बदलाव, केकेआर में कोई बदलाव नहीं
सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर के खिलाफ आज के मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में वॉशिंगटन सुंदर की जगह अभिषेक शर्मा को शामिल किया हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स अपने पिछले मैच की प्लेइंग-11 के साथ ही मैच में उतरेगी.
19:01 April 14
KKR vs SRH LIVE : कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला.
18:44 April 14
KKR vs SRH
कोलकाता : सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स कोलकाता में टाटा आईपीएल 2023 का 19वां मैच खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रुक (100*) और एडेन मार्करन (50) रन की मदद से 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 228 रन का स्कोर बनाया. हैरी ब्रुक ने मैडन आईपीएल शतक के साथ-साथ इस सीजन का भी पहला शतक जड़ा. 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत ही बेहद खराब रही और 20 रन के स्कोर पर उसने अपने 3 विकेट खो दिए. हालांकि नितीश राणा (75) और रिंकू सिंह (58*) ने अपनी टीम को जीताने की भरपूर कोशिश की लेकिन अंत में दोनों बल्लेबाज ऐसा करने में नाकाम रहे. सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच में बेहतर खेल दिखाते हुए 23 रनों से यह मैच जीत लिया. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार दूसरी जीत है.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11
हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन
सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स : अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, वाशिंगटन सुंदर
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती
सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स : मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, वेंकटेश अय्यर, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया