कोलकाता : आईपीएल 2023 में आज खेले जाने वाले 56वें मैच में ईडेन गार्डन के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होने जा रहा है. इस मैच को जीतने वाली टीम तीसरे या चौथे स्थान पर पहुंच सकती है और प्ले ऑफ में जाने का अपना दावा मजबूत कर सकती है. दोनों टीमों को प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना आवश्यक है. वहीं संजू अपने 150वें आईपीएल मैच को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे.
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अब तक के 11 मैच खेले हैं, जिसमें उसको 6 मैचों में हार मिली है, जबकि केवल 5 मैच ही जीत सकी है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर ने 11 मैचों में 5 जीत और छह हार के बाद 10 अंक हासिल करके छठे स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए आज का मैच करो या मरो की स्थिति वाला है. अगर आज के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जीतती है तो वह चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी. वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स जीत हासिल करती है तो वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी, क्योंकि उसका रन रेट मुंबई इंडियंस से बेहतर है.