दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

करो या मरो जैसा है कोलकाता नाइट राइडर्स व राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला, ईडेन गार्डेन्स पर रोमांचक हैं आंकड़े - राजस्थान रॉयल्स

आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. दोनों टीमों की स्थिति करो या मरो वाली है. जीतने वाली टीम प्ले ऑफ की रेस में शामिल होगी और हारने वाली टीम की राहें मुश्किल हो जाएंगी. देखिए क्या कह रहे हैं दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Head to Head Match Preview
कोलकाता नाइट राइडर्स व राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला

By

Published : May 11, 2023, 10:49 AM IST

कोलकाता : आईपीएल 2023 में आज खेले जाने वाले 56वें मैच में ईडेन गार्डन के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होने जा रहा है. इस मैच को जीतने वाली टीम तीसरे या चौथे स्थान पर पहुंच सकती है और प्ले ऑफ में जाने का अपना दावा मजबूत कर सकती है. दोनों टीमों को प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना आवश्यक है. वहीं संजू अपने 150वें आईपीएल मैच को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे.

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अब तक के 11 मैच खेले हैं, जिसमें उसको 6 मैचों में हार मिली है, जबकि केवल 5 मैच ही जीत सकी है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर ने 11 मैचों में 5 जीत और छह हार के बाद 10 अंक हासिल करके छठे स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए आज का मैच करो या मरो की स्थिति वाला है. अगर आज के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जीतती है तो वह चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी. वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स जीत हासिल करती है तो वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी, क्योंकि उसका रन रेट मुंबई इंडियंस से बेहतर है.

आज का मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है और दोनों टीमें जी जान लगाकर इस मैच में खेलेंगी. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 मैच जीते हैं, जबकि राजस्थान ने केवल 12 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों के बीच एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला था.

कोलकाता नाइट राइडर्स व राजस्थान रॉयल्स Head to Head

वहीं दोनों टीमों के बीच ईडन गार्डन में खेले गए मैच को देखें तो पता चलता है कि दोनों टीमों के बीच यहां कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं राजस्थान रॉयल्स को केवल दो मैचों में जीत मिली है, जबकि एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला था. आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी है लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी इस समय जोश में हैं और कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स व राजस्थान रॉयल्स Head to Head

इसे भी पढ़ें...धोनी ने किया रियल हीरो बोमन और बेली का सम्मान, उपहार में दी नंबर 7 जर्सी

ABOUT THE AUTHOR

...view details