नई दिल्ली :IPL 2023 के 47वें मैच से पहले कप्तान नीतीश राणा की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में एक बदलाव किया गया है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर होनी है. मैच से पहले ही केकेआर से लिटन दास बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में वेस्टइंडीज के विकेकीपर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को शामिल किया गया है. अब जॉनसन आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए कोलकाता टीम का हिस्सा रहेंगे. लिटन दास को बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ 9 से 14 मई तक खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वापस बुला लिया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार 4 मई को आईपीएल के इस सीजन के बाकी मैचों के लिए लिटन दास की जगह जॉनसन चार्ल्स को टीम में जगह दी है. जॉनसन चार्ल्स ने अबतक 41 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 971 रन बनाए हैं. इसके अलावा जॉनसन वेस्टइंडीज की 2012 और 2016 की आईसीसी विश्व टी20 विजेता टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 224 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम पर 5600 से अधिक रन दर्ज हैं. आईपीएल 2022 के ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 50 लाख रुपये खरीदा था.